नई दिल्ली. बिग बॉस 17 फिनाले के बेहद करीब है. जल्द ही इस सीजन का विनर ट्रॉफी लेकर सभी को चौंकाने वाला है. इसी बीच एक खास मकसद से बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी घर में आने वाले हैं. घर में बचे इन पांच में से एक कंटेस्टेंट को वह बड़ा ऑफर देकर उसकी किस्मत चमकाने वाले हैं. कौन होगा वो लकी कंटेस्टेंट?
दरअसल, बिग बॉस के घर में रोहित शेट्टी एक खास मकसद से आ रहे हैं. वह अपने स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के लिए किसी एक कंटेस्टेंट को सेलेक्ट करने बिग बॉस के घर में आ रहे हैं. शो में हाल ही में बाकी बचे कंटेस्टेंट की जर्नी दिखाई गई, कुछ कंटेस्टेंट को नया नाम दिया गया तो कुछ अपनी जर्नी को देखकर भावुक होते नजर आए. अब घर में बचे सेलेब्स को सपोर्ट करने कुछ सेलेब्स भी घर में आने वाले हैं.
जिस डायरेक्टर ने बचाया एक्टर का डूबता करियर, उसी का ऑफर कर दिया रिजेक्ट, फिर कभी नहीं किया साथ काम
इस कंटेस्टेंट की चमक सकती है किस्मत
बिग बॉस के घर के सबसे पहले मेहमान हैं रोहित शेट्टी. जो अपनी हालिया वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ को प्रमोट करते नजर आएंगे. इसके अलावा रोहित किसी एक कंटेस्टेंट को ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का बड़ा ऑफर भी देने वाले हैं. लेकिन इसके लिए रोहित कंटेस्टेंट से कुछ स्टंट भी कराएंगे. इसके बाद वो किसी एक को चुनेंगे. लेकिन वो कोई और नहीं, बल्कि अभिषेक कुमार हैं. लेकिन उस दौरान वह रोहित को कन्फर्म नहीं करते हैं, बल्कि ये कहते हैं किघर से बाहर आने के बाद इसके बारे में जरूर सोचेंगे. यानी अभी फाइनल कुछ नहीं है.

फैंस का मानना है कि ‘बिग बॉस 17’ के विनर अंकिता लोखंडे या मुनव्वर फारुकी हो सकते हैं.
ये कंटेस्टेंट आ सकते हैं घर में नजर
अब तक बिग बॉस के कई एक्स कंटेस्टेंट भी ‘खतरों के खिलाड़ी’ का हिस्सा बन चुके हैं. इसके अलावा अगर बात करें घर के अंदर आने बाकी मेहमानों की बात करें तो जल्द ही करण कुंद्रा, पूजा भट्ट, रश्मि देसाई, शालीन भनोट और प्रोड्यूसर संदीप सिकंद भी कंटेस्टेंट का होसला बढ़ाने आ सकते हैं. ‘बिग बॉस 17’ का फिनालें 28 जनवरी को शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक टेलिकास्ट होने वाला है.
बता दें कि चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ अब फिनाले के बेहद करीब है. 28 जनवरी साफ हो जाएगा कि कौन सा कंटेस्टेंट ट्रॉफी अपने नाम करने वाला है. साथ ही ये भी साफ हो जाएगा कि आखिर ‘बिग बॉस’ की ट्रॉफी और 40 लाख रुपये की प्राइज मनी किसकी किस्मत में आती है.
.
Tags: Bigg boss, Bollywood news, Rohit shetty
FIRST PUBLISHED : January 25, 2024, 23:36 IST