बिग बॉस खत्म होते ही अंकिता लोखंडे के ससुर ने किया था फोन, बहू को बुलाया था घर, सुनाया फरमान

नई दिल्ली. ‘बिग बॉस 17’ में अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ एंट्री की थी. इस शो को भले ही हसबैंड -वाइफ नहीं जीत पाए लेकिन दर्शकों का दिल जरूर जीत लिया है. हालांकि शो में दर्शकों को कई बार ऐसा लगा कि दोनों का प्यार कहीं खत्म ना हो जाए. क्योंकि शो के दौरान दोनों की शादी में खटास आ गई और उन्हें अपने झगड़ों के कारण घर के अंदर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. दोनों को बीच तनाव इतना बढ़ गया था कि अंकिता की सास खुद सामने आकर दोनों को वार्निंग तक दे डाली थी. इसके अलावा अंकिता के ससुर ने भी कई बार अंकिता को मैसेज दिया था कि वह लाइव शो में कुछ ऐसा न करें जिससे उनके घर की छवि खराब हो. हालांकि अब शो खत्म हो चुका है और अंकिता अब घर के बाहर हैं.

इसी बीच अंकिता ने अपने अपने हालिया इंटरव्यू में अपने ससुर के रिएक्शन के बारे में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जब वह शो से बाहर आईं तब उनके सुसर ने उनसे क्या कहा. लाइव हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार, नयदीप संग बात करते हुए अंकिता ने अपनी सास और ससुर के रिएक्शन के बारे में खुलासा किया है.

विक्की को रोता देख इमोशनल गई थीं सासु मां
रिपोर्ट के अनुसार, अंकिता ने बताया कि बिग बॉस के घर में उनकी सास ने कई बार उनके पति विक्की रोते देखा. जबकि विक्की अपने घरवालों के सामने कभी नहीं रोया है. ऐसे में विक्की को रोता देख उनकी सास काफी इमोशनल हो गईं. इसके बाद क्या मां तो मां ही होती हैं जैसी मेरी मम्मी है. उनकी जगह कोई भी मां होती उसका भी रिएक्शन कुछ ऐसा ही होता अगर मैं भी होती तो भी. मेरा बच्चा भी होता तो मैं भी ठीक वैसे ही सवाल करती कि किसने क्या किया मेरे बेटे के साथ?. अब मेरी मां को को ये बखूबी पता है कि हम दोनों एक साथ कैसे रहते हैं जबकि विक्की की मां को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है इस बारे में. वह अपनी बेटी के पास रहती हैं . मेरी सास है में एक खूबी है कि वह हमेशा मुंह पर बोलती हैं जो भी उनके मन में रहता है.

बताया क्या था ससुर जी ने
अंकिता ने आगे बताया कि उनकी लाइफ में उनकी सास और ससुर दोनों ही बेहद ही खास है. वे भले ही कड़क है लेकिन वे बिल्कुल कूल और अंदर से बहुत सॉफ्ट हैं. आगे अपने ससुर जी के रिएक्शन के बारे में सवाल करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरे ससुर जी से एक बार बात हुई. मैं बेहद जल्द बिलासपुर जाकर उनसे मिलूंगी. अभी तो हमारी बस फोन पर बातें हुई हैं. उनकी बातों से लगा कि वह विकी और मुझसे दोनों से नाराज थे।. हालांकि अब नहीं हैं. उन्होंने कहा चलो बिलासपुर आ जाओ तब बात करेंगे.’

Tags: Ankita Lokhande

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *