सच्चिदानंद/पटना. टीम भारत ने 8वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका को 10 विकेट से हराया. शुरुआत में भारतीय टीम के बॉलरों के सामने श्रीलंका की टीम घुटने टेकती नजर आई. एशिया कप के फाइनल में श्रीलंकाई टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 15.2 ओवर में मात्र 50 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में भारतीय टीम ने 6.1 ओवर में 51 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली.
इस मैच में ओपनिंग करने के लिए भारतीय टीम के कप्तान ने ईशान किशन को अपनी जगह भेजा. ईशान विस्फोटक पारी के लिए जाने जाते हैं. स्कोर कम था इसलिए ओपनिंग जोड़ी ने महज 6.1 ओवर में ही मैच जीत लिया. ओपनिंग करने आए ईशान किशन के पटना स्थित घर में एशिया कप जीतने की खुशी देखने को मिली. ईशान के पिता समेत पूरे परिवार ने टीवी पर नजरें गड़ाए इस रोमांचक मैच का आनंद लिया.
मैदान पर यह खिलाड़ी हैं ईशान का गुरु
ईशान किशन भले ही महेंद्र सिंह धोनी को अपना गुरु मानते हैं, लेकिन फील्ड में ईशान के गुरु कोई और हैं. दरअसल, ईशान किशन युवा और ऊर्जावान खिलाड़ी हैं. जब-जब सोशल मीडिया पर तस्वीरें जारी होती हैं, उसमें वो हंसी-मजाक करते हुए दिखाई देते हैं. साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती मजाक में मूड में रहते हैं. इस बारे में बातचीत करते हुए ईशान के पिता प्रणव पांडे ने बताया कि वह खूब मस्ती करता है. ड्रेसिंग रूम में भी या जब भी घर आता है, उसकी मस्ती कम नहीं होती है. उसका मन होता था कि इस बॉल पर सिक्स मार देता हूं, तभी विराट या रोहित उसको समझाते थे. आज भी जब भी कोई गलती करने जाता है या किसी चीज में कोई दिक्कत होती है तो विराट या रोहित से चीजें जरूर डिस्कस करता है, इसलिए यह कहा जा सकता है कि मैदान पर ईशान के गुरु रोहित और विराट कोहली हैं. अब उसकी बैटिंग में मैच्योरिटी देखने को मिलती थी.
ओपनिंग करने आए थे ईशान
भारत और श्रीलंका के बीच हुए एशिया कप के फाइनल के हीरो भले ही मो. सिराज और हार्दिक पंड्या रहे, लेकिन जब बात बल्लेबाजी की आई तो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी जगह ईशान किशन को ओपनिंग करने के लिए भेजा. गिल-ईशान की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को तेज शुरुआत दी और 6.1 ओवर में 51 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली. इस पारी में दोनों ओपनरों ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. इसी वजह से रोहित ने अपनी जगह पर ईशान को भेजा, ताकि ईशान तेज बल्लेबाजी करें. ईशान ने 18 गेंदों में 127 के स्ट्राइक रेट से 23 रन बनाए, जिसमें 3 चौके शामिल थे.
.
Tags: Asia cup, Ishan kishan, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : September 17, 2023, 23:20 IST