बाल सुधार गृह नहीं टॉर्चर होम: बच्ची को पीटने वाली बाल अधीक्षिका गिरफ्तार, बेड पर सोते समय दिखाई थी क्रूरता

child superintendent who beat the girl was arrested

अधीक्षिका की क्रूरता: बालगृह में बच्ची को चप्पल से पीटा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में राजकीय बालगृह (शिशु) में अधीक्षिका ने बालिका की चप्पल से पिटाई की। मंगलवार को घटना का वीडियो सामने आया तो अधीक्षिका की क्रूरता सामने आई। बालगृह की आयाओं ने इस संबंध में कलेक्ट्रेट में डीएम भानु चंद्र गोस्वामी से शिकायत दर्ज कराई है। अधीक्षिका पर बाल गृह में बाल शोषण, भ्रष्टाचार व अनैतिक कार्यों के आरोप हैं। सिटी मजिस्ट्रेट व डीपीओ ने बाल गृह पहुंचकर जांच की, जिसके बाद अधीक्षिका को सस्पेंड करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *