विशाल भटनागर/मेरठःअगर आप भी बाल झड़ने और गंजेपन की समस्या से परेशान हैं. ऐसे केंद्र की तलाश कर रहे हैं. जहां आपकी बाल संबंधित समस्याओं का समाधान हो जाए. तो ऐसे सभी लोगों के लिए मेरठ लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में संचालित चर्म एवं गुप्त रोग विभाग बेहतर स्थान साबित हो सकता है. जहां मात्र एक रुपए के पर्चे में ही आपको गंजेपन और बाल संबंधित समस्याओं का बेहतर परामर्श मिल पाएगा.
लोकल-18 टीम से खास बातचीत करते हुए चर्म एवं गुप्त रोग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डाक्टर अमरजीत सिंह वर्मा ने बताया कि युवाओं में भी अब बाल झड़ने व गंजेपन की समस्या अधिक देखने को मिल रही है. ऐसे में उपचार में सबसे ज्यादा यह अहम रखता है. किस स्टेज पर संबंधित व्यक्ति द्वारा संपर्क किया जा रहा है. अगर समय रहते ही मरीजों द्वारा अपनी बाल संबंधित समस्याओं का उपचार करा लिया जाता है .तो उनकी जो बाल झड़ने की समस्या है. उसे निदान मिलता है. साथ ही गंजेपन की भी समस्या नहीं होती. लेकिन अगर ज्यादा समय हो जाए. तो बाल से संबंधित उपचार में जहां लंबा समय लगता है.
लंबा चलता है उपचार
बाल झड़ने से संबंधित समस्याओं को लेकर जो भी मरीज पहुंचते हैं. उन मरीजों का उपचार काफी लंबा चलता है. जिस प्रकार की बाल की स्थिति होती है .उसी अनुसार बालों के लिए एक दवाइयां का कोर्स होता है. वहीं दूसरी जिनके सिर पर बाल नहीं होते प्लाजमा थेरेपी के माध्यम से भी बाल उगाने की कोशिश की जा रही है.
स्किन से संबंधित समस्या
बताते चलो मेडिकल की इस ओपीडी में प्रतिदिन 400 से अधिक मरीज अपनी स्किन से संबंधित समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं. उसमें 40 से 50 ऐसे मरीज होते हैं. जो बाल से संबंधित समस्याओं का निदान करना चाहते हैं. वहीं दूसरी ओर सरकारी सुविधाओं के अनुसार जो दवाइयां मेरठ मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध रहती है. वह निशुल्क माध्यम से मिल जाती है. कुछ दवाइयां को उन्हें बाहर से भी लेना पड़ता है.
.
Tags: Health tips, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 26, 2023, 11:41 IST