बालों के अंदर से झांकने लगता है सफेद रंग, अब नहीं होगा ऐसा, मेहंदी में मिला दें ये चीजें, महीनों तक चिपका रहेगा कलर

Mehndi Color Long Lasting Tips for White Hair: बदलते समय में कई तरह के प्रदूषण और अन्य लाइफस्टाइल संबंधित दिक्कतों के कारण लोगों के बाल युवा उम्र ही सफेद होने लगे हैं. कुछ लोग इन सफेद बालों में कलर लगाते हैं लेकिन कुछ लोग इन कलर में मौजूद केमिकल के दुष्प्रभावों से बचने के लिए नेचुरल चीज मेहंदी लगाते हैं लेकिन दिक्कत यह है कि मेहंदी का कलर बालों पर बहुत दिनों तक टिका नहीं रहता है और इसके बाद बाल फिर से सफेद दिखने लगते हैं. यदि आपके साथ भी ऐसी समस्या हैं तो यह खबर आपके काम की है. अगर मेहंदी लगाने से पहले आप मेहंदी में कुछ चीजों को मिला देंगे निश्चित रूप से आपके मेहंदी का रंग बालों से बहुत दिनों तक नहीं जाएगा. आइए जानते हैं इसके आसान नुस्खे.

मेहंदी के रंग को ऐसे बनाएं लॉन्ग लास्टिंग

1. क्लीन हेयर-आई डिवा वेबसाइट के मुताबिक सबसे पहले अपने बालों को अच्छी तरह से साफ कर लें. यदि बालों में पहले से कुछ लगा हुआ है या ज्यादा डस्ट है तो मेहंदी का कलर ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगा. साफ बालों में मेहंदी लगाएंगे तो यह बहुत दिनों तक टिका रहेगा. इसके लिए पहले शैंपू का इस्तेमाल कर लें.

2. सही तरीके से पेस्ट तैयार करें-बालों में ज्यादा दिनों तक मेहंदी के रंग को टिके रहने के लिए यह जरूरी है कि आप मेहंदी का पेस्ट अच्छे से तैयार करें. इसके लिए मेहंदी को 8 घंटे से ज्यादा भीगने के लिए न रखें, इससे मेहंदी अपना नेचुरल कलर खो देता है. बेहतर है कि आप इसे 5-6 घंटे के लिए ही पानी में रखें और फिर बालों में लगाएं.

3. बालों में पर्याप्त समय लगा रहने दें-लोग सबसे ज्यादा गलती इसी में करते हैं. आमतौर पर 2 से 3 घंटे के अंदर मेहंदी को बालों से हटा देते हैं लेकिन यदि आपको लंबे समय बालों को मेहंदी के रंग में रंगा देखना है तो इसे 6 घंटे तक बालों पर लगा रहने दें.

4. मेहंदी में मिलाएं ये चीजें-अगर आपको मेहंदी के रंग को ज्यादा दिनों तक चलाना है तो टीओआई में जावेद हबीब बताते हैं कि इसके लिए आपको ऑर्गेनिक मेहंदी का इस्तेमाल करना होगा. इस मेहंदी में आप एक चम्मच हल्दी पाइडर, थोड़ा सा सरसों तेल, मेथी पाउडर को मिला दें और पानी के साथ इसका पेस्ट तैयार करें. इसे मिक्स करने के बाद बालों में लगा लें.

5. बालों को कवर करें-मेहंदी लगाने के बाद बालों को प्लास्टिक कैप से ढक लें. अगर बाल बिखरते रहेंगे तो मेहंदी का रंग बिखरेंगे नहीं.

इसे भी पढ़ें-शरीर में कहीं भी दिखें ये 5 संकेत तो तुरंत हो जाएं सतर्क, कैंसर की हो सकती है सुगबुगाहट, डरने के बजाए डॉक्टर के पास जाएं

इसे भी पढ़ें-1.28 अरब लोगों को है हाई बीपी, आधे को पता भी नहीं, कहीं आप भी तो नहीं हैं जद में, इससे पहले शुरू कर लें ये 5 काम

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *