आजकल नौकरी मिलना लोगों के लिए बहुत मुश्किल हो गया. काफी जतन करने के बाद ही लोगों को मन पसंद नौकरी और पैसे मिल पाते हैं. पर कई बार बॉस इतने बेकार मिलते हैं कि अच्छी नौकरी भी छोड़ने का मन लोगों को करने लगता है. पर एक मालिक ने जब नौकरी (Job vacancy viral post) देने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला, तो उसे पढ़कर लोगों को लगा कि उससे ज्यादा ईमानदार व्यक्ति दूसरा कोई नहीं है. दरअसल, शख्स ने उस पोस्ट में बिना अपनी उम्मीदों को और डिमांड छुपाए खुलकर सारी बातें लिख डालीं.
शख्स का पब कैलिफोर्निया में है. (फोटो: Facebook)
मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार कैलिफोर्निया के स्टॉकटन (Stockton, California) में रहने वाले क्रेग हार्कर ने साल 2020 में अपने बार, द जॉर्ज पब (The George Pub) के लिए कुछ नौकरियां निकाली थीं. कोविड के पहले लॉकडाउन के बाद जब कुछ ढिलाई मिली, तब उन्होंने पब को दोबारा शुरू करने के बारे में सोचा. उन्होंने बार स्टाफ, किचन शेफ, पॉट वॉशर, और एक अप्रेंटिस स्टाफ की नौकरी निकाली थी.
सोशल मीडिया पर ये पोस्ट वायरल हो रहा है, हमने आपत्तिजनक शब्दों को ब्लर कर दिया है. (फोटो: Facebook)
नौकरी के बारे में किया गया पोस्ट वायरल
इस पोस्ट में उन्होंने खुद को बेहद अजीब और बुरा-भला कहा. अपने ही बारे में अभद्र टिप्पणी करने के बाद उन्होंने बताया कि नौकरियां किस पोस्ट के लिए हैं. उन्होंने कहा- आप एक बेहकूफ व्यक्ति के लिए काम करेंगे, पर आजकल के वक्त में कौन बेवकूफ नहीं है. मेरे लिए जो भी काम करता है, वो खुश रहता है. टीम में हर कोई परिवार की तरह होगा, सिर्फ कर्मचारी नहीं. उन्होंने कहा कि जिन भी नौकरियों के लिए जगह खाली है, उनमें अप्लाई करने वाले लोगों को साफ-सुथरा, होशियार और प्रेजेंटेबल होना चाहिए.
लोगों ने शख्स को बताया ईमानदार
उसने कहा कि अगर कोई इंटरव्यू के लिए आ रहा है तो कपड़े, और खुद की सफाई का खास ध्यान रखते हुए आए. बार पर काम करने वालों के लिए उन्होंने डिमांड की कि शख्स को सोशल होना चाहिए, क्योंकि उनके पास इतना वक्त नहीं रहेगा कि वो लोगों को ये काम सिखा सकें. मिरर के अनुसार उनका ये पोस्ट काफी वायरल हुआ है. कई लोगों ने कमेंट कर कहा कि शख्स काफी ईमानदार है जो उसने खुलकर अपनी असली डिमांड के बारे में बता दिया और लोगों को धोखे में नहीं डाला.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : February 12, 2024, 12:09 IST