बारूद में आग, टूटने लगी दीवारें और भागने लगे लोग…,आंखो देखी खौफनाक तस्वीर

हरदा. मध्यप्रदेश के हरदा हादसे के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने ब्लास्ट को लेकर जो आंखों देखी जानकारी दी है, वह सच मैं हैरान करने वाली है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पटाखा फैक्ट्री में अचानक बारूद में आग लगी और उसके बाद फैक्ट्री के अंदर अफरातफरी का माहौल बना गया. सब लोग इधर-उधर भागने लगे. धमाके की आवाज से लोग की हालत खराब हो गयी. कई लोग बाहर नहीं निकल पाए और अंदर ही फंसे रह गए.

पटाखा फैक्ट्री के एक कर्मचारी दिनेश ने आंखो देखी तस्वीर को याद करते हुए बताया कि आज फैक्ट्री में काम कर रहे थे. तभी फैक्ट्री के अंदर बारूद में अचानक आग लग गयी. जहां हमलोग पटाखा बनाते थे वहां सारी दीवार टूटने लगी. इसके बाद सब लोग भागने लगे. इस दौरान मुझे भी पत्थर से चोट लगी. उस वक्त फैक्ट्री में 200 से अधिक लोग मौजूद थे. लेकिन, करीब करीब 100 लोग ही बाहर निकल पाए, बाकी लोग नहीं निकल पाए.  दिनेश ने बताया कि वह पटाखा गोदाम के पास ही रहता है.

नाबालिगों से भी काम करवाने जानकारी: सूत्र

वहीं इसी बीच सूत्रों के अनुसार जो खबर मिल रही है उसके मुताबिक हरदा ब्लास्ट के गंभीर घायलों में 2 से 13 साल तक के बच्चे भी शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार फैक्ट्री के अंदर 15 साल से कम उम्र के बच्चों से भी पटाखे बनवाए जाने की बात सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक फैक्ट्री के आस पास घरों में भी पटाखे बनाये जाते थे. बता दें, हरदा हादसे में 124 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. अब तक गंभीर 24 घायलों को राजधानी भोपाल रेफर किया गया. घायलों का भोपाल के सरकारी और निजी अस्पतालों में का इलाज जारी है.

अभी भी रुक-रुककर हो रहे धमाके

हरदा में हुए पटाखा फैक्ट्री हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. यह ऑपरेशन रातभर इसी तरह चलता रहेगा. हालांकि फैक्ट्री के मलबे में से लगातार धुएं के गुबार उठते हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं कई जगहों पर अब आग लपटे उठ रही हैं. जगह-जगह बारूद का भंडार होने के चलते धमाके भी लगातार हो रहे हैं. ऐसे में बीच-बीच में रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ रहा है. इस सबके बीच एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम जिला, प्रशासन का अमला बचाव कार्य में जुटा हुआ है. फायर ब्रिगेड की टीम लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. वहीं कुछ लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है.

Tags: Bhopal news, Harda news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *