बारिश में 5 घंटे तक बुलडोजर एक्शन, हल्द्वानी के इस इलाके में 8 घर जमींदोज

हल्द्वानी के बागजाला में जंगल की जमीन पर कब्जा को लेकर वन विभाग का बुलडोजर एक्शन देखने को मिला. शनिवार को तड़के सुबह 9 बजे से दोपहर के 2 बजे तक चले कार्रवाई में 8 घरों को जमींदोज किया गया. विभाग ने बताया कि वनभूमि पर अतिक्रमण को लेकर पिछले दिनों वन विभाग ने सर्वे किया था, जिसके बाद तय हुआ कि पुरानी बसावट को लेकर नोटिस देकर पक्ष जाना जाएगा, लेकिन नए बन रहे मकानों को तोड़ा जाएगा.

डीएफओ अधिकारी हिमांशु बांगरी बुलडोजर एक्शन बारे में जानकारी दी. वन विभाग पूरी तैयारी के साथ लोकेशन पर पहुंची, ताकि विरोध प्रदर्शन की स्थिती न बने. यहां भारी बारिश के बावजूद भी विभाग ने बुलडोजर से घरों की ध्वस्तीकरण जारी रखा. वही, वनभूमि पर अतिक्रमण को लेकर वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर 750 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी तैयारी की जा रही.

पहले ही होनी थी कार्रवाई
विभाग ने बताया कि पुलिस फोर्स न मिल पाने के कारण पूर्वनियोजित 13 फरवरी को कार्रवाई नहीं की जा सकी, क्योंकि उस दौरान बनभूलपुरा में हिंसा भड़क गई थी. इसलिए पुलिस बल के साथ शनिवार को बुलडोजर अभियान शुरू की गया.

हाथ में आए चार पैसे ज्यादा, बढ़ा नशे का शौक, जरूरी चीजों से ज्यादा पान-बीड़ी पर कर रहे खर्च

8 घरों को तोड़ा गया
2 मार्च को वन विभाग की टीम भारी पुलिस बल के साथ बागजाला पहुंची थी और टीम को अलग-अलग हिस्सों में बांट कर निर्माणाधीन घरों को तोड़ा गया. भारी बरसात के बावजूद भी कार्रवाई नहीं रोकी गई. इस दौरान करीब पौने बारह एकड़ में बने 8 पूर्व चिन्हित घरों को तोड़ा गया. विभाग ने इन जगहों पर चेतावनी बोर्ड भी लगा रहा है.

750 लोगों को भेजा गया नोटिस
वन विभाग ने बाताया कि पहले चरण में अर्धनिर्मित घरों को तोड़ा गया. वहीं दूसरे चरण में, 100 एकड़ में फैले 750 लोगों को नोटिस जारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सभी सुनवाई डीएफओ कार्यालय में होगी. पुराने मकानों के खिलाफ अभी कोई कार्रवाई नहीं होगी.

Tags: Demolition, Forest land, Haldwani news, Uttrakhand

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *