जयपुर. राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से हाल ही में हुई बारिश के बाद सर्द हवाओं ने फिर से जीना मुहाल कर दिया है. सुबह और शाम चल रही सर्द हवाएं जनवरी की सर्दी की भांति गलन का अहसास करा रही है. हालांकि दोपहर में अच्छी खासी गर्मी का अहसास हो रहा है लेकिन बीते तीन दिनों से सुबह बेहद ठंडी रह रही है. मौसम विभाग की मानें तो अब पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो गया है. इसके कारण अब मौसम सामान्य बना हुआ है.
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी एक सप्ताह तक मौसम के सामान्य बने रहने के आसार हैं. लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के असर से हुई बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. रविवार को माउंट आबू प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा. वहां तापमान फिर से 3.5 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं कई अन्य शहरों का तापमान भी 10 डिग्री से नीचे आ गया. इससे सर्दी में खासा इजाफा हुआ है. जबकि सबसे गर्म स्थानों में कोटा और बारां रहा. वहां 18-18 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार बारिश के बाद हनुमानगढ़ के संगरिया में भी तापमापी पारा चार डिग्री से नीचे आ गया है. वहां रविवार को 3.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. इसके साथ ही सीकर के फतेहपुर में यह 5.9 और सिरोही 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि श्रीगंगानगर में तापमान 7.1 और जैसलमेर में यह 7.3 डिग्री पर अटका रहा. इनके अलावा चूरू और बीकानेर में यह 9.4 डिग्री, सीकर में 9.5 तथा पिलानी 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा. अन्य शहरों का तापमान 10 से 17 डिग्री के बीच रहा.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : March 4, 2024, 08:18 IST