बारिश की वजह से कृषि मंडी में भाव पर पड़ा असर, इन फसलों के भाव में तेजी तो इनमें आई कमी

रवि पायक/ भीलवाड़ा. प्रदेश सहित भीलवाड़ा जिले भर में हो रही बारिश का असर जहां आम जन पर देखा जा रहा है तो इसका कहीं ना कहीं खामियाजा किसानों को भी उठाना पड़ रहा है जिसके चलते उनकी उड़द और मूंग की फसल पर असर हुआ है. इसका सीधा प्रभाव भीलवाड़ा जिले की महात्मा ज्योतिबा फुले कृषि उपज मंडी में भी दिखाई दे रहा है. ऐसे में मंडी में फसलों के भावों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. वहीं अगर उड़द की फसल की बात की जाए तो उड़द के भाव 360 से 500 रु बढ़े हैं. इसके साथ ही मक्का और चना की बात की जाए तो 300 से 100 के बीच भाव मे कमी आई हैं.

भीलवाड़ा के महात्मा ज्योतिबा कृषि उपज मंडी के व्यापारियों का कहना है कि बीते दिनों जो बारिश का दौर चल रहा था उसकी वजह से किसानों की आधे से ज्यादा फसल खराब हो गई. अब जो फसल आ रही है वो भी कुछ खास क्वालिटी की नहीं है. मगर मंडी में फसलों की आवक कम होने के चलते डिमांड बढ़ गई है और ऐसे में सामान्य रूप से जब आवक कम होती है तो फसलों के दाम भी बढ़ जाते हैं. जिसकी वजह से इन दोनों थोड़ा फसलों को लेकर उतार-चढ़ाव चल रहा है. इससे कुछ किसानों को फायदा मिल रहा है तो कुछ किसान अपनी फसलों को लेकर मायूस भी है.

जानें भीलवाड़ा मंडी के भाव
भीलवाड़ा कृषि मंडी में फसलों के भाव इस प्रकार रहे है कि गेहूं 2470 से 2600, मक्का 1950 से 2750, चना 5300 से 5860, जौ 1750 से 1800, सरसों 5000 से 5200 रुपए, उड़द 8500 से 9000, मूंग 7000 से 8000, अजवाइन 16000 से 19000 हजार रुपए प्रति क्विंटल चल रहे हैं.

Tags: Bhilwara news, Hindi news, Local18, Rajasthan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *