बरेलीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस का कहना है कि जुलूस अपने परम्परागत रास्ते से निकल रहा था। कुछ लोगों ने रास्ता रोकर माहौल को तनाव देने का प्रयास किया।
बरावफात के जुलूस में अंजुमनों का रास्ता रोककर बवाल कराने की तैयारी थी। इस मामले में अब बरेली पुलिस ने 2 नामजद और 40 अज्ञात लाेगों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। अब पुलिस सीसी टीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। इससे पहले 23 और 30 जुलाई को कांवड़ यात्रा में भी बारादरी क्षेत्र में बवाल हुआ। कांवड़ यात्रा बवाल में ही एसएसपी पर गाज गिरी थी।
जगतपुर में हुए विवाद में जांच भी शुरू
बरेली में 27 सितंबर की रात को जगतपुर क्षेत्र में अलग अलग अंजुमनें जगतपुर चौराहे से भाड़ों वाली गाली से होते हुए मीरा की पैठ आकर पहुंची। यहां से सैलानी के लिए निकल रही थी। कुछ लोगों ने इस रूट को नया रास्ता बताकर एक पक्ष ने विरोध जताया था। जिस पर हंगामा हुआ, बाद में विरोध इतना बढ़ गया था कि बवाल होने की नौबत आ गई थी, हालाकि, पुलिस की तत्परता ने बवाल होने से बाल-बाल बच गया था।
जगतपुर चौकी इंचार्ज दुष्यंत कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि अंजुमन अपने परम्परागत रास्ते जगतपुर चौराहे से होते हुए भाड़ों वाली गली से जा रही थी। जहां यज्ञदत्त मिश्रा और प्रदीप शर्मा उर्फ काके ने 40 अज्ञात महिला और पुरुषों ने अंजुमनों को रास्ता रोककर माहौल खराब करने का प्रयास किया। जिससे शांति व्यवस्था भंग हो सकती थी। पुलिस ने किसी तरह मामला संभाला था। इस मामले में पुलित सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है।