बाराबंकी के लोगों को कूड़े से मिलेगी निजात, बनेंगे 12 आधुनिक कूड़ाघर, शाासन को भेजा प्रस्ताव

संजय यादव/बाराबंकी. सड़कों के किनारे फैले व डंप किए गए कूड़े से अब बाराबंकी शहर के लोगों को जल्द ही मुक्ति मिलेगी. नगर पालिका प्रशासन ने इसे लेकर एक कार्य योजना बनाई है. इसके तहत 11 वार्डों में 12 टीन शेड कूड़ा घर बनाया जाएगा. कूड़े घर की बदबू ना फैले इसके लिए इसमें ईयर एक्जास्टर भी लगाया जाएगा. वहीं दो पुराने कूड़ा घरों का भी कायाकल्प होगा. इसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. शासन से योजना पर मोहर लगाते ही कार्य मूल रूप से शुरू कर दिया जाएगा.

शहर को कूड़े से मुक्त करने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा 12 नए कूड़ा घर का निर्माण कराया जाएगा. जिससे शहर में होने वाली गंदगी और घरों के पास होने वाले कूड़े से जल्द शहर वासियों को निजात मिलेगी. शहर में आबादी वह क्षेत्र के हिसाब से कूड़ाघरों की संख्या काफी कम होने के चलते लोग कूड़े को रोड पर फेंक देते है, जिससे गंदगी का अंबार लग जाता है. गंदगी से कई बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है. इसी को देखते हुए नगर पालिका परिषद ने जिन जगहों पर कूड़ा घर नहीं है. वहां पर कूड़ा घर बनाने का प्रस्ताव भेज दिया है.

12 नए कूड़ा घर बनाये जाएंगे

अधिशासी अधिकारी संजय कुमार शुक्ला ने बताया कि शहर में होने वाले कूड़े की समस्याओं को देखते हुए शहर में 12 नए कूड़ा घर बनाये जाएंगे. जिससे लोग रोड पर कूड़ा फेंकने के बजाय कूड़े घर मे डालेंगे. इससे हमारी शहर की रोडो पर गंदगी नहीं फैलेगी और हमारा शहर स्वच्छ भी रहेगा. इसके लिए हमने डेढ़ करोड़ रुपए का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है. जैसे ही स्वीकृति मिलती है कूड़ा घर बनाने का काम शुरू करा दिया जाएगा.

Tags: Barabanki News, Hindi news, Local18, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *