बाराबंकी के थानों में नहीं नजर आएंगे कबाड़ वाहन,बन रहा है डंपिंग यार्ड

संजय यादव/बाराबंकीः जिले के ग्राम पंचायत बड़ागांव में करीब चार हेक्टेयर भूमि पर मोटर यार्ड का निर्माण कराया जाएगा. जिसमें कबाड़ वाहन, चोरी किए गए या फिर चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े गए वाहन थाने पर डंप कर खड़े कर दिए जाते हैं. जिससे थानों में एक तरफ जहां जगह भर जाती है. वहीं दूसरी तरफ वाहनों के जर्जर होने की दशा में वहां पर गंदगी भी उत्पन्न हो जाती है. इसके साथ ही कई थानों पर जगह न होने की दशा में ऐसे वाहन सड़कों पर खड़े कर दिए जाते हैं. इस समस्या को देखते हुए पुलिस विभाग ने डंपिंग यार्ड बनाने की कवायद की है.

शासन से मिले दिशा निर्देश के बाद अब पुलिस विभाग अपना खुद का डंपिंग यार्ड तैयार करने की कवायद में जुट गया है. जिसका निर्माण ग्राम पंचायत बड़ागांव की ग्राम समाज की करीब चार हेक्टेयर की भूमि पर बनाया जायेगा. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह बड़ागांव पहुँच कर करीब चार हेक्टेयर भूमि पर बनने वाले मोटर यार्ड के लिए चिह्नित भूमि का निरीक्षण किया तथा चिन्हित भूमि पर पुलिस गारद लगाने के निर्देश दिए.

थानों में नही नज़र आएंगे कबाड़ वाहन
जनपद में नगर कोतवाली व महिला थाने को मिलाकर कुल 23 थाने है. इन सभी पुलिस स्टेशनों में हजारों की संख्या में दोपहिया और चार पहिया वाहन खड़े हैं. डंपिंग यार्ड बन जाने के बाद इन वाहनों को वहां पर सुरक्षित रखवाया जा सकेगा. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि डंपिंग यार्ड बनाने के लिए शासन से मिले निर्देश के बाद यार्ड के लिए जमीन उपलब्ध कराई जा चुकी है. जिससे हम थानों पर खड़े वाहनों को उसमें सुरक्षित रखवा सकें.

Tags: Barabanki News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *