आगरा. आगरा में एक डॉक्टर को जाम में फंसने पर विरोध करना भारी गया. डॉक्टर अपनी पत्नी के साथ कार से घर जा रहे थे. रास्ते में बारात धीरे-धीरे चल रही थी, इस वजह से ट्रैफिक लग गया. जब डॉक्टर ने इसका विरोध किया तो बारातियों ने उन्हें जमकर पीट दिया. यहां तक कि दूल्हा भी बग्घी से उतर आया और मारपीट कर दी. घटना का वीडियो सामने आया है.
मामला थाना एमएम गेट इलाके का है. डॉक्टर दीपक बंसल अपनी पत्नी के साथ कार से वापस घर जा रहे थे. घर के सामने ही शिवम वाटिका मैरिज हाल है. बारात मैरिज हाल के बाहर खड़ी थी, बाराती जमकर डांस कर रहे थे. आधे घंटे प्रतीक्षा करने के बाद भी जब बारात अंदर नहीं गई, तो जाम में फंसे डॉक्टर ने विरोध कर दिया. विरोध करना डॉक्टर को भारी पड़ गया.
यूपी में पकड़ा गया इतना गांजा, तोलते-तोलते थक गई पुलिस, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
दूल्हे को आया गुस्सा
आरोप है कि पहले तो बारातियों ने डॉक्टर की जमकर धुनाई कर दी. उसके बाद घोड़ी पर से उतरकर दूल्हे ने भी डॉक्टर के साथ मारपीट की. डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान ही बारातियों ने उसके हाथ से हीरे की अंगूठी भी छीन ली. हालांकि मारपीट की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

केस दर्ज
मामले को लेकर पीड़ित डॉक्टर ने थाना एमएम गेट में तहरीर दी है. इस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 427 में मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
.
Tags: Agra news, UP news, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : February 6, 2024, 14:42 IST