दीपक पाण्डेय/खरगोन. देश के सबसे बड़े शिवडोलो में शामिल मध्यप्रदेश के खरगोन शहर में भादौ बदी दूज पर निकलने वाला भगवान सिद्धनाथ महादेव का शिवडोला शुक्रवार को शाही ठाठ बांट के साथ निकला. नगर के भावसार मोहल्ला स्थित सिद्धनाथ मंदिर से सुबह 10 बजे निकले शिवडोले में अभूतपूर्व आरती के बाद ढोल नगाड़ों की गूंज के साथ प्रारम्भ हुआ. श्रृंगारित पालकी सवार होकर भगवान सिद्धनाथ व भगवान श्री महाबलेश्वर महादेव प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले. 55 वें शिवडोले में निमाड़ के सभी जिलों के श्रद्धालुओं ने अपने अधिष्ठाता सिद्धनाथ महादेव के दर्शन किये. ऐतिहासिक शिवडोले में लगभग तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए. करीब 18 घंटे नगर भ्रमण के बाद बाबा की शाही सवारी मंदिर पहुंची.
शिवडोले को लेकर जिला प्रशासन एवं मंदिर समिति पिछले एक सप्ताह से तैयारियों में जुटी थी. शुक्रवार होने से प्रशासनिक तैयारियां एक अलग दृष्टिकोण से भी की गई थी. सुबह 10 बजे कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा और पुलिस अधीक्षक (एसपी) धर्मवीर सिंह मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ तालाब चौक पर निगरानी के लिए पहुंचे. यहां से करीब 5 विभिन्न समाजों की झांकियां दोनों अधिकारियों की उपस्थिति में निकाली गई. तालाब चौक से तवड़ी व बावड़ी बस स्टैंड से आंनद नगर के बाद कंट्रोल से शहर में लगे 100 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नगर के चप्पे-चप्पे पर नजरे जमाए रखी. कही से भी किसी भी मार्ग पर अवरुद्ध होने पर तुरंत व्यवस्थाओं में लगे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया.
100 से ज्यादा लगे स्टॉल
शिवडोले को लेकर नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया था. भक्ति के रंग में रंगा खरगोन शहर के बावड़ी बस स्टैंड से लेकर मुख्य बस स्टैंड और पोस्ट ऑफिस चौराहे तक 100 से ज्यादा अलग अलग व्यंजनों के स्टॉल और स्वागत मंच लगाए गए. शिवभक्तों के स्वागत में 80 से अधिक स्वागत मंच और चाय पान की व्यवस्थाएं शिवडोले में देखी गई.
21 से ज्यादा झांकियां
शिवडोले में सुसज्जित रथ में सवार भगवान के प्रतीकात्मक मुखोटे के साथ 21 से अधिक पौराणिक विषयों पर बनी झांकियां आकर्षण केंद्र रहेगी. इनमें अमरनाथ के बाबा बर्फानी, श्रीराम दरबार, भगवान शिव माता पार्वती, नंदी पर शेषनाग के साथ शिव पार्वती, मीराबाई, लक्ष्मीनारायण, खाटू श्याम नरेश, महाबलेश्वर शामिल थी. जय भीम अखाड़ा कसरावद, वीर बजरंग अखाड़ा दामखेड़ा, नवयुवक अखाड़ा आनंदनगर, गौमूत्र अखाड़ा, गणगौर उत्सव समिति अखाड़ा सहित कुल 7 अखाड़े शामिल रहेंगे. धार, इंदौर, गुजरात, सिरवेल के आदिवासी लोक नृत्य दल भी शामिल होंगे. इसी के साथ 12 नृत्य दल और दो नगाड़ा दल भी शामिल होंगे.
नगर पालिका का चला सफाई अभियान
शिवडोले को लेकर नगर पालिका का पूरा अमला नगर को स्वच्छ करने में जुटा रहा. पहली बार शहर को 10 जोन में बांटते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी. करीब 12 बजे तक जैसे ही शिवदोला बावड़ी बस स्टैंड पर पहुँचा. उससे पूर्व भावसार मोहल्ले की ओर जाने वाली गली को नपा के सफाईकर्मियों ने साफ कर दिया. जैसे जैसे शिवडोला आगे बढ़ता गया वैसे वैसे गलिया और सड़कें साफ होती रही. प्रत्येक जोन में 10-10 सफाईकर्मी, दो-दो कचरा वाहन के साथ मौजूद रहे. वही शिवड़ोले के आगे 20 और पीछे 20 सफाईकर्मी तथा हर स्टॉल पर सफाईकर्मी तैनात रहे.
.
Tags: Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 23:06 IST