बाबा रामदेव मेले में कपड़े से बने 80 किलो के घोड़े ने खींचा भक्तों का ध्यान

हाइलाइट्स

बाबा रामदेव मेला अपडेट
श्रद्धालु बाबा को चढ़ाने के लिए लाते हैं घोड़ा
श्रद्धालु श्रद्धा के साथ कपड़े के इन घोड़ों खुद उठाकर लाते हैं

सांवलदान रतनू. 

जैसलमेर. राजस्थान में पिछले पिछले 25 दिनों से पूरे परवान पर चल रहा प्रसिद्ध बाबा रामदेव का भादवा मेला अब समापन की ओर है. लेकिन अभी भी देश के अलग-अलग स्थानों से श्रद्धालु पद यात्रा करके रामदेवरा पहुंच रहे हैं. अष्टमी, नवमी, और दशमी के अवसर पर श्रद्धालुगण 10 फीट ऊंचे और करीब 80 किलो वजनी कपड़े के बने घोड़े अपने कंधों पर ढोकर ला रहे हैं जो अन्य श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन हुए हैं.

पाली से आए श्रद्धालु सुजानाराम ने बताया कि प्रतिवर्ष उनके द्वारा कपड़े का घोड़ा चढ़ाया जाता है. बाबा रामदेव घोड़े का सवारी के रूप में उपयोग करते थे, ऐसे में बाबा के साथ उनके घोड़े की भी पूजा अर्चना हमारे द्वारा की जाती है. इसी वजह से हम लोग पाली से रामदेवरा तक पैदल यात्रा करके इस वजनी घोड़े को अपने साथ लेकर आए हैं. इसके अलावा देश के अन्य स्थानों से आए भक्तगण भी कपड़े का घोड़ा लेकर रामदेवरा दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से भी इन घोड़ों को समाधि स्थल में सजा कर रखा गया है.

17 सितंबर को हुआ था मेले का विधिवत आगाज
बाबा रामदेव के 639वें भादवा मेले का विधिवत आगाज 17 सितंबर को स्वर्ण मुकुट धारण कर और मंगला आरती के साथ किया गया था. जैसलमेर के डीएम आशीष गुप्ता ने विधिवत पूजा- अर्चना कर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं प्रेषित की थी. बाबा रामदेव मेला कमेटी द्वारा इस साल दर्शनों के लिए पवित्र समाधि के पट 9 दिन तक 22 घंटे की जगह 24 घंटे खोलने का निर्णय लिया था. पश्चिमी राजस्थान के महाकुंभ कहे जाने वाले रामदेवरा मेले में देशभर के लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दर्शन कर रहे श्रद्धालु
राजस्थान के लोक देवता कहे जाने वाले बाबा रामदेव के भादवा मेले की ख्याति देशभर में है. बाबा की दूज पर देश के कोने- कोने से श्रद्धालु पवित्र समाधि के दर्शनों के लिए रामदेवरा पहुंचते हैं. भक्तों की तादाद को ध्यान में रखकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं. पुलिस एवं अन्य सुरक्षा बलों के लगभग 3 हजार जवानों को तैनात किया गया है. मेले की हर गतिविधि पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है.

Tags: Baba ramdev, Jaisalmer news, Rajasthan news, Religious Places

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *