बाबा रामदेव बोले: राम हिंदू व मुसलमान दोनों के पूर्वज, मंदिर का विरोध करने वाली पार्टियों को वैसा ही फल मिलेगा

Baba Ramdev said: Ram ancestor both Hindus and Muslims, parties opposing temple get same results

बाबा रामदेव।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अमरोहा में बाबा रामदेव ने कहा कि राम सबके हैं। राम हमारे स्वाभिमान हैं, राष्ट्र की अस्मिता हैं, वह मर्यादा पुरुषोत्तम हैं। वह भगवान हैं। राम हिंदुओं और मुसलमान दोनों के पूर्वज हैं। महर्षि दयानंद जयंती के उपलक्ष्य में गुरुकुल में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वह रविवार को अमरोहा पहुंचे।

इससे पहले उन्होंने रजबपुर के चोटीपुरा में कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए उन्हें निमंत्रण मिला है। यह तो औपचारिकता मात्र हैं। हम वहां अवश्य जाएंगे। सभी को वहां जाना चाहिए। जो पार्टी राम का विरोध कर रही हैं, वह गलत है। जिस तरह भगवान राम ने रावण को मोक्ष में पहुंचाया था, ठीक उसी तरह राम का विरोध करने वालों को भी वैसा ही फल मिलेगा। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *