उज्जैन. 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर में भी लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अब एयरपोर्ट की तर्ज पर सुलभ शौचालय की सुविधा मिलेगी. दरअसल, महाकाल मंदिर समिति फाइव स्टार कैटिगरी के टॉयलेट बनवाने जा रहा है. इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई है. इस निर्माण कार्य की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसे महाकाल लोक के बड़े गणेश के सामने तैयार किया जा रहा है. महाकालेश्वर मंदिर के पीछे शिखर दर्शन वाली जगह के सामने फाइव स्टार टॉयलेट का निर्माण कार्य किया जा रहा है. यह टॉयलेट एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जा रहा है.
इसमें श्रद्धालुओं को साफ, सुसज्जित और हाईटेक सुविधा मिलेगी. महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालु एक साथ 196 लोग इन टॉयलेट का उपयोग कर पाएंगे. इसमें 48 महिला और 148 पुरुष एक साथ में उपयोग कर सकेंगे. इसमें 12 वेस्टर्न टॉयलेट और 6 इंडियन टॉयलेट शामिल होगी. पहला निर्माण 7000 हजार स्कवेयर फ़ीट और दूसरा बड़े गणेश मंदिर के पास में भी 2400 स्कवेयर फ़ीट में टॉयलेट का निर्माण किया जा रहा है.
महिलाओं को मिलेगी खास सुविधा
वहीं महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं में छोटे बच्चे और कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं जिनके पास छोटे बच्चे होते हैं. इसमें माताओं द्वारा बच्चे के दुग्धपान कराने के लिए भी एक रूम तैयार किया जा रहा है. महाकाल मंदिर समिति की ओर से इस निर्माण कार्य को 3 महीने में पूरा करने की बात कही जा रही है. इससे श्रद्धालुओं को इसका भरपूर उपयोग करने के लिए मिलेगा.
.
Tags: Mp news, Ujjain mahakal mandir, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : February 21, 2024, 18:28 IST