बाबा महाकाल की शरण में BJP-कांग्रेस के प्रत्याशी, दोनों की जीत की प्रार्थना

शुभम मरमट / उज्जैन. विधानसभा चुनाव को लेकर सुबह 8:00 बजे मतगणना शुरू हो चुकी है. ऐसे में प्रत्याशी भगवान का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंच रहे हैं. ऐसा ही नजारा उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में देखने को मिला. यहां सुबह आरती के दौरान कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेते दिखाई दिए.

नागदा की कांग्रेस विधायक प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर ने बाबा के दर पर मत्था टेका और बाबा से जीत की कामना कर आशीर्वाद लिया. बाबा महाकाल उज्जैन मे सर्वप्रथम पूजे जाते हैं. यहां प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जहां एक और क्षेत्र के विकास को लेकर सरकार बदलाव की प्रार्थना की है.

भाजपा के विधायक प्रत्याशी ने बाबा के दरबार में माथा टेका
भाजपा के घटिया विधानसभा के प्रत्याशी सतीश मालवीय ने बाबा के दर पर मत्था टेका और जीत की कामना करते नज़र आए. मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ने प्रदेश को विकसित राज्य बनाने के लिए फिर भाजपा सरकार बनाने की अर्जी लगाई है. बाबा के दरबार से जो चाहा वह हमेशा मिला. यही कामना लेकर बाबा के दरबार में आया हूं.

भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रत्याशियों ने की जीत की प्रार्थना दोनों दिखे साथ 
बाबा महाकाल के दरबार में कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर और भाजपा घटिया विधानसभा के प्रत्याशी सतीश मालवीय दोनों ही प्रत्याशियों ने बाबा का पूजन कर जीत की प्रार्थना की.

Tags: BJP MP, Congress, Latest hindi news, Local18, MP Assembly Elections, Mp news, Ujjain Mahakal, Ujjain mahakal mandir, Ujjain news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *