हाइलाइट्स
पाकिस्तान को एशिया कप फाइनल से पहले मिली थी शिकस्त.
बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बीच बहस की थी खबरें.
नई दिल्ली. एशिया कप 2022 में पाकिस्तानी टीम का एक बार फिर निराश होना पड़ा है. बाबर आजम (Babar Azam) की टीम ट्रॉफी से महज 1 कदम दूर रह गई. जिसके बाद टीम में फूट की खबरें तेज हो गई थीं. इतना ही नहीं, फाइनल के बाद खबर थी कि बाबर आजम ने पाकिस्तान के सीनियर प्लेयर्स को जमकर लताड़ा. इस बीच बाबर के बीच दीवार बनकर टीम के स्टार पेसर शाहीन अफरीदी खड़े हो गए थे. लेकिन अब अफरीदी ने ऐसी खबरों पर फुलस्टॉप लगा दिया है.
फाइनल से पहले श्रीलंका से हार के बाद खबर थी कि पाकिस्तानी टीम में फूट पड़ गई है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक बाबर आजम ने ड्रेसिंग रूम में सीनियर प्लेयर्स की क्लास ली. जिसके बीच शाहीन अफरीदी ने दखल दिया और बाबर के विरोध में उतरे. कप्तान को शाहीन अफरीदी की दखलनदाजी पसंद नहीं आई और उन्होंने अफरीदी पर कड़े शब्दों में प्रहार किया था. जिसके बाद दोनों प्लेयर्स के बीच अनबन की अफवाहें तेज हो गई थीं. लेकिन अब शाहीन अफरीदी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से ऐसी अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया है. उन्होंने कप्तान बाबर आजम के साथ एक फोटो शेयर की और उसमें लव स्टीकर के साथ लिखा, ‘फैमिली’. दोनों की ये प्यार भरी फोटो पर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आए. एक फैन ने कमेंट में लिखा, ‘सॉफ्टवेयर अपडेटड सक्सेसफुली.’
बाबर-शाहीन के बात कैसे हुई अनबन
रिपोर्ट के मुताबिक बाबर ने कहा, ‘कुछ प्लेयर्स खुद को सुपरस्टार समझने लगे हैं. बार-बार आप नाकाम होंगे तो लोग आपको भूल जाएंगे. वर्ल्ड कप सभी के लिए आखिरी मौका है.’ बाबर की इस लताड़ के बीच शाहीन अफरीदी रुकावट बने और कहा, ‘आप कम से कम उन प्लेयर्स की तारीफ करें जिन्होंने अच्छा किया.’ जिसके बाद बाबर ने गर्मी पकड़ी और कहा, ‘मुझे पता है किसने अच्छा किया है किसने नहीं.’
यह पहली बार नहीं है जब एशिया कप नें श्रीलंका पाकिस्तान के सामने दीवार बनी है. इससे पहले कई मौकों पर लंका ने पाकिस्तान को पस्त किया है. पिछले साल टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में भी श्रीलंका ने पाकिस्तान को फाइनल में करारी शिकस्त देकर खिताबी जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार फाइनल में श्रीलंका को टीम इंडिया ने मात देकर खिताब अपने नाम किया.
.
Tags: Asia cup, Babar Azam, Shaheen Afridi
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 21:00 IST