‘बाबर तोड़ सकते हैं विराट का ‘शतक’ रिकॉर्ड, पाक के पूर्व क्रिकेटर के बड़े बोल

हाइलाइट्स

कामरान बोले, कोई टॉप 3 बैटर ही यह कर सकता है
बाबर ऐसा कर सकता है, वह टॉप 3 में खेलता हे
शुभमन गिल भी इस रिकॉर्ड के पीछे लग सकता है

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 में विराट कोहली (Virat Kohli)का बल्‍ला जमकर धूम मचा रहा है. टीम इंडिया के इस स्‍टार बैटर ने न केवल इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 90.68 के जबर्दस्‍त औसत से 711 रन बनाए हैं बल्कि मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड को भी तोड़ा है. विराट अब तक 291 वनडे में 58.69 के औसत से 13794 रन बना चुके हैं जिसमें 50 शतक (वर्ल्‍डकप फाइनल के पहले तक का रिकॉर्ड ) हैं.आज से करीब छह-सात पहले तक यह माना जा रहा था कि सचिन के इंटरनेशनल क्रिकेट के शतक (100) के साथ-साथ वनडे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी बैटर के लिए लगभग नामुमकिन है लेकिन ODI के मामले में तो विराट ने ऐसा कर दिखाया है. विराट को 19 नवंबर को वर्ल्‍डकप के फाइनल (World Cup 2023 Final) में ऑस्‍ट्रेलिया का मुकाबला (India vs Australia) करना है और फैंस इस मैच में उनसे एक और शतक की उम्‍मीद लगाए हैं.

विराट को 50 वनडे शतक का रिकॉर्ड बनाए एक हफ्ता भी नहीं हुआ लेकिन क्रिकेट जगत में इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि सचिन का रिकॉर्ड विराट ने तोड़ा, अब विराट का रिकॉर्ड कौन तोड़ सकता है? ईमानदारी से कहें तो हाल फिलहाल में कोई बैटर ऐसा करता नजर नहीं आता. मौजूदा समय में क्रिकेट खेल रहे बैटरों के वनडे शतक के मामले में विराट के बाद रोहित शर्मा (31 शतक), डेविड वॉर्नर (22) और क्विंटन डिकॉक (21) का स्‍थान आता है लेकिन रोहित और वॉर्नर का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर जहां अंतिम दौर में है. डिकॉक तो वर्ल्‍डकप के बाद वनडे इंटरनेशनल से संन्‍यास का ऐलान भी कर चुके हैं.वैसे भी विराट और इन तीनों बैटरों के शतकों में इतना बड़ा अंतर है कि इनमें से किसी के इस रिकॉर्ड को तोड़ना बेहद मुश्किल ही नजर आता है.

‘टी20 टीम में जगह के हकदार नहीं बाबर’, पूर्व सहयोगी बने पाक बैटर के ‘विरोधी’

विराट का वनडे में 50 शतक का रिकॉर्ड कौन तोड़ सकता है, इस सवाल पर पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने कहा है कि बाबर आजम (Babar Azam) ऐसा कर सकते है. ARY न्‍यूज से बात करते हुए अकमल ने कहा, ‘वो रिकॉर्ड टॉप -3 (बैटिंग) वाले ही तोड़ सकते हैं.मिडिल ऑर्डर बैट्समैन नहीं तोड़ पाएगा. हमारे पास बाबर आजम है वो कर सकता है, वह टॉप 3 में खेलता है. उनके पास अभी (शुभमन) गिल है, वह इस रिकॉर्ड के पीछे लग सकता है.’ 41 वर्षीय कामरान पाकिस्‍तान के लिए 53 टेस्‍ट, 157 वनडे और 58 टी 20 खेले हैं.

कामरान भले ही बाबर और गिल को विराट के रिकॉर्ड को तोड़ने का दावेदार मान रहे हों लेकिन फिलहाल तो ऐसा संभव नहीं लगता.इसकी वजह यह है कि 29 साल के हो चुके बाबर के नाम इस समय 117 वनडे में 19 शतक हैं, विराट के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उन्‍हें थोड़े बहुत नहीं बल्कि 32 शतक की और जरूरत होगी. एक तथ्‍य यह भी है कि विराट इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में खेल रहे हैं.50 वनडे शतक के रिकॉर्ड को और आगे बढ़ाने का भी उनके पास मौका है. 24 साल के शुभमन गिल (Shubman Gill)ने 43 वनडे में अब तक छह शतक जमाए हैं और विराट की इस ‘विराट उपलब्धि’ तक पहुंचने के लिए उन्‍हें भी बेहद लंबा सफर तय करना होगा.

फाइनल में चलेगा शमी ‘मैजिक’! पाक और श्रीलंकाई दिग्‍गज को पछाड़ने का मौका

वनडे में शतक में टॉप 5 बैटर
विराट कोहली (भारत) : 50
सचिन तेंदुलकर (भारत) : 49
रोहित शर्मा (भारत) : 31
रिकी पोंटिंग (ऑस्‍ट्रेलिया) :30
सनथ जयसूर्या (श्रीलंका): 28

Tags: Babar Azam, Kamran akmal, Virat Kohli, World cup 2023



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *