नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान बाबर आजम सहित अधिकतर खिलाड़ी पाकिस्तान पहुंच चुके हैं. आईसीसी टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि बाबर कप्तानी से इस्तीफा दे सकते हैं. लेकिन वे अभी पद नहीं छोड़ने जा रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के साथ इसी हफ्ते होने वाली बैठक के बाद इस पर फैसला हो सकता है. लाहौर हवाई अड्डे पर बाबर के परिजनों ने उनकी अगवानी की. टीम टूर्नामेंट में 4 ही मैच जीत सकी, जबकि 5 में हार मिली. पाकिस्तान को दिसंबर जनवरी में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना है. अगर पीसीबी कप्तान बदलता है, तो शान मसूद, सरफराज अहमद और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी में से किसी एक को यह जिम्मेदारी मिल सकती है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बाबर आजम जल्द पीसीबी के चेयरमैन जका अशरफ से मिलेंगे और बैठक के बाद सभी फॉर्मेट की कप्तानी पर फैसला लेंगे. बोर्ड व्हाइट बॉल और रेड बॉल का अलग-अलग कप्तान भी बना सकता है. बाबर को पहली बार 2019 में वनडे और टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था. 2021 में उन्हें टेस्ट की कप्तानी मिली और वे तीनों फॉर्मेट में टीम की अगुआई करने लगे. मालूम हो कि बाबर आजम और शाहीन अफरीदी अच्छे दोस्त माने जाते हैं. दूसरी ओर अभी शान मसूद और सरफराज अहमद वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं.
आईसीसी टूर्नामेंट में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा
बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम 2021 के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी जबकि 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था. लेकिन फाइनल में टीम इंग्लैंड से हार गई थी. लगातार 2 एशिया कप में भी बाबर आजम एंड कंपनी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पाकिस्तान की टीम नहीं पहुंच सकी थी.
29 साल के बाबर आजम ने अब तक बतौर कप्तान 43 वनडे खेले हैं. 25 मैच जीते हैं, जबकि 15 में हार मिली. टी20 इंटरनेशनल में वे पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तान हैं. बाबर ने 71 में से 42 मैच में बताैर कप्तान पाकिस्तान को जीत दिलाई है. 23 में हार मिली है. बाबर आजम 20 टेस्ट में भी पाकिस्तान टीम की अगुआई कर चुके हैं. 10 टेस्ट जीता है और 6 में हार मिली है. अब देखना होगा कि अगले कुछ दिनों में उनकी कप्तानी को लेकर क्या फैसला होता है.
.
Tags: Babar Azam, Pcb, Shaheen Afridi, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 13, 2023, 23:50 IST