नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में हार से आगाज करने कि रिकॉर्ड को बेहतर कर लिया है. पिछले 5 में चार मौकों पर टीम को हार मिली थी. भारत में खेले जा रहे विश्व कप में बाबर आजम की टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले मुकाबले में मुश्किल में नजर आ रही थी लेकिन बेहतर बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी के दम पर बाजी पलट कर रख दी.
पाकिस्तान की टीम को वर्ल्ड कप पहले मुकाबले में नीदरलैड्स के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी. कप्तान बाबर आजम समेत तीन टॉप बल्लेबाज सस्ते में निपट गए. मोहम्मद रिजवान और साउद शकील ने पारी को संभाल मैच में वापसी कराई. दोनों ने फिफ्टी ठोकी और पाकिस्तान को 286 के लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
हारिस रउफ ने पलट दिया मैच
पाकिस्तान से मिले 287 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की टीम को पहला झटका जल्दी लग गया था. इसके बाद विक्रमजीत सिंह और बास डे लीडे ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया. शादाब खान ने विक्रमजीत को अर्धशतक बनाने के बाद आउट किया. इसके बाद हारिस राउफ ने एक ही ओवर में दो लगातार विकेट चटकाए. पहले तेजा निदामानुरु को 5 रन पर आउट किया और फिर 1 गेंद बाद कप्तान स्कॉट एडवर्ड को चलता कर दिया. इन दो विकेट ने मैच को पलट दिया.
हारिस ने झटके 3 विकेट
नीदरलैंड्स के खिलाफ हारिस रउफ ने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए. पहले स्पेल में दो विकेट हासिल करने के बाद दूसरे स्पेल ने जब बाबर आजम ने मौका दिया तो उन्होंने मैच खत्म किया. नीदरलैंड्स का आखिर विकेट हारिस ने ही झटका. 9 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने 43 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.
.
Tags: Haris Rauf, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 22:31 IST