सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या दौरे पर थे. अयोध्या दौरे के दौरान पीएम मोदी सबसे पहले महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत किया. एयरपोर्ट के गेट नंबर 3 से हाईवे पर निकलकर पीएम मोदी ने रोड शो किया. पीएम मोदी के रोड शो के दौरान अयोध्या में अद्भुत नजारा दिखाई दे रहा था.
ऐसा लग रहा था मानो प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए आज पूरी अयोध्या उमड़ पड़ी है. रोड शो के दौरान साधु-संतों के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी पीएम मोदी के काफिले पर पुष्प वर्षा किया. कभी विवादित स्थल पर बाबरी मस्जिद का दावा करने वाले बाबरी मस्जिद मामले के मुख्य पक्षकार रहे हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी का भी एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में इकबाल अंसारी पीएम मोदी के काफिले पर पुष्प वर्षा करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इकबाल अंसारी ने किया पीएम मोदी का स्वागत
आज जब पीएम मोदी का काफिला पांजी टोला स्थित इकबाल अंसारी के घर के सामने से पीएम के मोदी के स्वागत में खड़े थे. इसी बीच पीएम मोदी का काफिले उनके सामने से होकर गुजरता है, जिस पर इकबाल अंसारी फूलों की बारिश शुरू कर देते है . इस दौरान इकबाल अंसारी के आस-पास काफी लोग मौजूद हैं. वहां पर मौजूद लोग जय श्री राम के नारे लगाते हुए पीएम मोदी का स्वागत कर रहे हैं.
अयोध्या में आने वाला हर कोई व्यक्ति हमारा मेहमान
बाबरी मस्जिद मामले के पक्षकार रहे हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या में आने वाला हर कोई व्यक्ति हमारा मेहमान है. हम अयोध्यावासी हैं हम सभी का आदर सत्कार करना जानते हैं. मोदी जी हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं.आज वह अयोध्या में आए थे. इसलिए हमने उनका सम्मान किया है.हमने उनका स्वागत किया है.
महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या से ही देश को 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों की सौगात दी. गौरतलब है कि देश में पहली बार अमृत भारत ट्रेनों शुरू हुई है. इसके अलावा पीएम मोदी ने देश को अन्य कई योजनाओं की भी सौगात दी. पीएम मोदी ने अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और अयोध्या स्टेशन का उद्घाटन किया है.
.
Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : December 30, 2023, 21:23 IST