बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024 में प्रजेंटर बनेंगी दीपिका पादुकोण: डेविड बेकहम-दुआ लीपा के साथ प्रेजेंट करेंगी अवाॅर्ड, सोशल मीडिया के जरिए खुद दी जानकारी

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

18 फरवरी यानी रविवार को बाफ्टा अवॉर्ड्स सेरेमनी होने वाली है। यह सेरेमनी लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में आयोजित की जाएगी। इस अवाॅर्ड सेरेमनी में दीपिका पादुकोण बतौर प्रजेंटर नजर आएंगी। वो डेविड बेकहम और दुआ लीपा के साथ अवॉर्ड प्रजेंट करेंगी। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है।

दीपिका किस कैटेगरी के लिए अवाॅर्ड प्रजेंट करेंगी, इससे जुड़ी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। दीपिका के साथ एडजोआ एंडोह, ह्यूग ग्रांट, एमिली इन पेरिस फेम लिली कोलिन्स, एम्मा कोरिन, गिलियन एंडरसन, हिमेश पटेल और इदरीस एल्बा जैसे सितारे शामिल होंगे।

वैरायटी के रिपोर्ट्स के मुताबिक, फार्मर विनर्स एम्मा मैके और जैक ओ’कोनेल ‘द राइजिंग स्टार’ अवॉर्ड प्रेजेंट करेंगे। इस सेरेमनी के दौरान हन्ना वाडिंगहैम एक स्पेशल कवर साॅन्ग परफाॅर्म करेंगी। वहीं, सोफी एलिस बेक्सटर गाना “मर्डर ऑन द डांस फ्लोर” गाएंगी, जिसे रिलीज के दौरान दर्शकों ने बहुत पसंद किया था।

नॉमिनेशन लिस्ट में ओपेनहाइमर आगे

ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन में ओपेनहाइमर को कुल 13 नॉमिनेशन मिले हैं। वहीं, पुअर थिंग्स को 11, किलर ऑफ द फ्लावर मून और द जोन ऑफ इंट्रेस्ट को 9 और बार्बी को कुल 5 नॉमिनेशन मिले हैं। सबसे कम नॉमिनेशन पाने वाली फिल्म मिशन इम्पॉसिबल है, जिसे सिर्फ 2 नॉमिनेशन मिले हैं।

उम्मीद जताई जा रही है कि ज्यादा कैटेगरी में ओपेनहाइमर बाजी मार सकती है।

ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी बतौर प्रजेंटर शामिल हुई थीं

पिछले साल ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में भी दीपिका बतौर प्रजेंटर शामिल हुई थीं। वो वहां यहां RRR के सॉन्ग परफॉर्मेन्स के लिए बतौर प्रजेंटर मौजूद थीं।

हाल में दीपिका को फिल्म फाइटर में देखा गया है। आने वाले समय में वो कल्कि 2898 AD में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ प्रभास, कमल हसन और अमिताभ बच्चन जैसे सेलेब्स दिखाई देंगे। इसके अलावा दीपिका को फिल्म सिंघम अगेन में भी देखा जाएगा। फिल्म में वो अजय देवगन, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *