अनुज गौतम/सागर. अभी तक आपने मिट्टी और गोबर की इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं के बारे में देखा और सुना होगा, लेकिन भगवान गणेश का एक भक्त ऐसा भी है जिन्होंने बेहद ही अनोखी प्रतिमा बनाकर तैयार की है. इस भक्ति और कला की चर्चा सभी तरफ हो रही है. दरअसल, 71 साल के भक्त ने 50 किलो सूखे बेर से 6 फीट ऊंची गणपति बप्पा की प्रतिमा तैयार कर मंदिर में विराजमान करवाई है. जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है. यह प्रतिमा 2 महीने में बनकर तैयार हुई है.
सागर जिले के बीना में रहने वाले अशोक साहू पिछले 36 सालों से इस तरह की इको फ्रेंडली प्रतिमाएं तैयार कर रहे हैं. अशोक साहू इसके पहले मूंगफली, नमकीन, बूंदी, दाल की प्रतिमाएं भी बना चुके हैं. अशोक साहू का जन्म गणेश चतुर्थी के दिन ही हुआ था. साल 1984 में पहली बार उन्होंने दाल से गणेश की प्रतिमा तैयार की थी. तब से लेकर अब तक उनका गणपति बनाने का सिलसिला जारी है. करीब 6 फीट ऊंची गणेश की प्रतिमा को बीना के सर्वोदय चौराहे पर स्थित साहू मंदिर में स्थापित किया गया है.
बेर को फेविकोल से जोड़कर तैयार की प्रतिमा
इस तरह की प्रतिमाएं बनाने के पीछे वे 2 वजह बताते हैं, एक तो पर्यावरण को प्रदूषण से बचाना और दूसरी विभिन्न प्रकार के खाद्यान्न से प्रतिमा तैयार करना और उसका जब नदी या तलाब में विसर्जन किया जाता है तब वह पूरी तरह से प्रकृति में समा जाती है. जलीय जीव जंतु का आहार भी यह बन जाती है. अशोक साहू के द्वारा पिछले 2 महीने से इस प्रतिमा को तैयार किया जा रहा था, उन्होंने फेविकोल के सहारे एक-एक बेर को बड़ी ही शिद्दत से जोड़कर कर इस 6 फीट ऊंची प्रतिमा को बनाया है.
जीवन भर बनाते रहेंगे ऐसी प्रतिमाएं
गली मोहल्ले से लेकर घर-घर में भगवान गणपति को विराजमान किया गया है. कई जगहों पर आकर्षक और अद्भुत प्रतिमाएं देखने को मिल रही हैं, ऐसे ही सागर जिले के बिना में यह प्रतिमा 71 साल की बुजुर्ग के द्वारा तैयार की गई है. उनका कहना है कि जब तक जीवन रहेगा तब तक वे ऐसे ही अपने हाथों से गणपति बप्पा की प्रतिमा का सृजन करते रहेंगे.
.
Tags: Ganesh Chaturthi, Latest hindi news, Local18, Mp news, Sagar news
FIRST PUBLISHED : September 21, 2023, 14:18 IST