हाइलाइट्स
चीन में कई प्रांतों में शीतलहर चल रही है.
बीजींग में कई हिस्सों में तापमान -40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.
बीजिंग: चीन की राजधानी बीजिंग में इस साल सर्दी के सभी पुराने रिकॉर्ड टूट गए. 1951 में रिकॉर्ड शुरू होने के बाद से बीजिंग में सबसे लंबी शीत लहर दर्ज की गई है. बता दें कि इससे पहले साल 1951 में पूरे क्षेत्र में शीतलहर चली थी और बर्फीले तूफान ने तबाही मचाई थी. इस बार कई हिस्सों में तापमान -40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.
चीनी सरकारी मीडिया बीजिंग डेली की रिपोर्ट के अनुसार इस बार दिसंबर में कई घंटों तक तापमान शून्य से भी नीचे रहा. 11 दिसंबर को पहली बार तापमान शून्य डिग्री से नीचे गिरने के बाद से 300 घंटों से अधिक समय से तापमान 0 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना रहा. इस महीने चीन के अधिकांश हिस्से में तेज शीतलहर चली. उत्तरी चीन के कुछ शहरों की ताप क्षमता को अपनी सीमा को बढ़ाना पड़ा.
पढ़ें- चीन को झटका देने के बाद फिर डोली धरती, जानें अब कहां आया जोरदार भूकंप, क्या थी तीव्रता?
CNN की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन के केंद्रीय प्रांत हेनान में कई हीटिंग सिस्टम फेल हो गए. जियाओज़ुओ में शुक्रवार को वानफैंग बिजली संयंत्र में खराबी के बाद हीटिंग आंशिक रूप से रुक गई थी. दोनों शहरों की सरकारों के बयानों के अनुसार, प्रांत के दो अन्य शहरों पुयांग और पिंगडिंगशान ने अस्पतालों, स्कूलों और आवासीय भवनों के लिए सीमित हीटिंग संसाधनों को प्राथमिकता देने के लिए शुक्रवार से अधिकांश सरकारी भवनों और राज्य के स्वामित्व वाले उद्यमों में हीटिंग में कटौती की है.
मालूम हो कि राजधानी बीजिंग में ठंड का मौसम कई दिन पहले शुरू हो गया है और इससे शहर की मेट्रो सिस्टम में समस्याएं पैदा हो गई हैं. शहर के परिवहन प्राधिकरण ने कहा कि बर्फीले हालात के दौरान एक व्यस्त मेट्रो लाइन पर दो ट्रेनों की टक्कर के बाद इस महीने की शुरुआत में सैकड़ों यात्रियों को बीजिंग में अस्पताल भेजा गया था, जिनमें से दर्जनों की हड्डियां टूटी हुई थीं. मध्य प्रांत के मौसम प्राधिकरण ने शनिवार को कहा कि मौसम का पूर्वानुमान दर्शाता है कि रविवार को तीन शहरों का तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया. सप्ताह के अंत तक हेनान प्रांत के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान -15 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा.
.
Tags: China, China news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : December 25, 2023, 07:21 IST