शिवहर. बिहार के शिवहर जिले में एक पिता की करतूत ने रिश्ते को तार-तार कर दिया है. सौतेले बाप ने 2 साल की बेटी के चॉकलेट में जहर मिलाया फिर उसे खिलाकर उसकी हत्या कर दी है. हत्यारे सौतेले पिता की 21 दिन पहले शादी हुई थी. इस संबंध में नगर थाने में एक प्राथमिक की दर्ज की गई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना नगर थाना क्षेत्र के जाफरपुर की है जहां मृत बच्ची की मां ने अपने दूसरे पति चंदन को आरोपी बनाया है और कार्रवाई की मांग की है.
नगर थाना को दिये आवेदन में मृतका की मां रीता देवी ने बताया कि उनके पहली पति अरुण साह की तीन साल पहले बीमारी से मौत हो गयी थी. पहले पति से एक 6 साल का लड़का और 2 साल की बेटी है. अपने दोनों बच्चों के साथ वह अपने दूसरे पति चंदन साह के साथ रह रही थी. लेकिन, शादी के कुछ ही दिन बाद चंदन साह दबाव बनाने लगा कि तुम अपना सारा जमीन जायदाद मेरे नाम से कर दो, नहीं तो मैं तुम्हारे बच्चों को जान से मार दूंगा.
रीता देवी ने बताया कि यह धमकी वह लगातार दे रहा था. लेकिन, बीते 24 फरवरी को वो अपने बच्चों के साथ सोई हुई थी. पति चंदन भी कमरे में था. तभी रात के करीब 3 बजे बेटी अचानक रोने लगी, जिसके बाद मेरे दूसरे पति चंदन साह ने उसके मुंह में चॉकलेट डाल दिया. चॉकलेट खाने के 10-15 मिनट बाद बच्ची को उल्टी होने लगी और तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी. सुबह होते ही उसे शिवहर सदर अस्पाताल ले गयी जहां इलाज के बाद घर चली आई. फिर 25 फरवरी को रात के एक बजे बेटी ने दम तोड़ दिया.
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. सीडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि इस संबंध में सूचना प्राप्त हुई है इसके बाद पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज कर ली है, साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
.