रामकुमार नायक/रायपुर : छत्तीसगढ़ में तापमान तेजी से बढ़ रहा है, इसके साथ ही गर्मी का अहसास होने लगा है. बसंत पंचमी के बाद लगातार तापमान में इजाफा हो रहा है. राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. यहां अधिकतम व न्यूनतम तापमान में सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. शनिवार को 40 फीसदी बादल थे, इसके बावजूद तेज धूप थी. दिनभर हल्की गर्मी थी. अगले दो-तीन दिनों तक प्रदेश में तापमान में बहुत ज्यादा बदलाव के संकेत नहीं है. रायपुर में भी पारा स्थिर रहेगा.
आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना
मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा के मुताबिक राजधानी रायपुर में रविवार को दोपहर में मौसम शुष्क रहेगा. सुबह हल्का कोहरा रहेगा. इसके बाद थोड़े बादल रहने की भी संभावना है. तापमान में बहुत अधिक बदलाव की संभावना नहीं है. शहर में दिन और रात का तापमान अभी सामान्य से ऊपर है. इस वजह से हल्की गर्मी महसूस हो रही है. तापमान में बहुत अधिक बदलाव की संभावना नहीं है. आने वाले दिनों में भी मौसम शुष्क रहेगा. शनिवार को दिन का तापमान 33.8 डिग्री रहा. वहीं न्यूनतम तापमान भी 20.5 डिग्री रिकार्ड किया गया. दोनों ही तापमान सामान्य से तीन-तीन डिग्री अधिक है.
कुछ स्थानों पर हल्की बारिश
प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान बीजापुर 34.9 डिग्री रहा. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 10.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं रायपुर में 33.8, माना में 33.5, बिलासपुर में 32, पेण्ड्रारोड में 28.2, अंबिकापुर 28.4, जगदलपुर में 33.4, दुर्ग में 32.6 और राजनांदगांव में 33.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया. पिछली रात न्यूनतम तापमान रायपुर में 20.5 डिग्री सेल्सियस था. प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई.
.
Tags: Chhattisgarh news, Local18, Raipur news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : February 18, 2024, 09:40 IST