शुभम मरमट/उज्जैन. बदलते और भागदौड़ भरे माहौल में बड़ी बड़ी जिम्मेदारियों के बीच लोगों का चिड़चिड़ा और गुस्सा होना जायज हो गया है, लेकिन कई लोगों को कुछ ज्यादा ही गुस्सा आता है. ऐसे लोग बात बात पर अधिक गुस्सा करते हैं या फिर बेवजह ही किसी भी व्यक्ति पर भड़क जाते हैं. आपने ऐसे कई लोगों को देखा होगा जो बात-बात पर चिढ़ जाते हैं या गुस्सा करने लगते हैं. उन्हें किसी की छोटी सी बात या मजाक भी सहन नहीं हो पाता.
यदि आप भी इन्हीं लोगों में से हैं, जिन्हें बात-बात पर गुस्सा आता है. अगर आप भी छुटकारा पाना चाहते हैं, तो ज्योतिषी के कुछ उपाय आजमा सकते हैं. ज्योतिषी के अनुसार, ग्रहों का प्रभाव व्यक्ति के स्वभाव पर पड़ता है.
क्यों आता है गुस्सा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, क्रोध का मुख्य कारण मंगल, सूर्य, शनि, राहु और चंद्रमा ग्रह हो सकते हैं. कहा जाता है कि यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य और चंद्रमा, मंगल ग्रह एक दूसरे के साथ किसी रूप से संबंध बनाते हैं, तो व्यक्ति को अपेक्षा से अधिक गुस्सा आता है.- वहीं क्रोध अग्नि तत्व का द्योतक है और जब अग्नि तत्व अन्य राशियों या ग्रहों के साथ मिलता है, तब व्यक्ति को बात-बात पर गुस्सा आता है. इसके अलावा जिन लोगों का मंगल अच्छा नहीं होता, उन्हें भी अत्यधिक क्रोध आता है.
गुस्से को शांत करने के सरल ज्योतिष उपाय…
चांदी- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुस्से का संबंध चंद्रमा से भी है. अगर जन्म कुंडली में चंद्रमा कमजोर है या चंद्र दोष है तो व्यक्ति स्वभाव से चिड़चिड़ा हो जाता है. ऐसे शख्स को बात-बात पर गुस्सा आता है. यदि आप अपने गुस्से पर काबू पाना चाहते हैं तो चांदी की अंगूठी या पेंडेंट में मोती पहनें.
सूर्य देव- क्रोध पर नियंत्रण पाने के लिए प्रतिदिन सुबह स्नान करके भगवान सूर्य को जल अर्पित करें. वहीं, महादेव की पूजा करनी चाहिए. यह उपाय मन को शांत और गुस्से में नियंत्रण रखता है. साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करें. इससे मंगल ग्रह शांत होता है.
चंदन- चंदन का गुण शांत और आराम देने वाला होता है. आयुर्वेद और धार्मिक में चंदन के कई फायदे बताए गए हैं. पूजा-पाठ में भी चंदन का प्रयोग किया जाता है. भगवान शिव की पूजा में मुख्य रूप से चंदन का इस्तेमाल किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि आपको गुस्सा बहुत आता है तो चंदन का उपाय आपके लिए लाभदायक रहेगा. इसके लिए प्रतिदिन माथे पर चंदन का टीका लगाएं. इससे मन शांत रहेगा और राहु दोष से भी मुक्ति मिलेगी.
.
Tags: Dharma Aastha, Latest hindi news, Local18, Religion 18, Ujjain Mahakal, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 16:40 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.