केरल के अलाप्पुझा में स्थित है 3 हजार साल पुराना मनकोम्बु श्री भगवती मंदिर. इल्लीक्कल पर्वत की तराई में स्थित इस परिसर में 3 मंदिर हैं. पहला श्री भगवती का, दूसरा वनदुर्गा का और तीसरा शिव मंदिर. सबसे ज्यादा तराई में होने की वजह से 3 हजार साल पुराने श्री भगवती मंदिर को बाढ़ से काफी नुकसान हो रहा था. लेकिन इसे संरक्षित करने के कदम उठाए जा रहे हैं.
Source link