दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को आसानी से बाघ के दीदार हो रहे हैं. बाघों के लिए प्रसिद्ध सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में हर साल हजारों सैलानी जंगल सफारी के लिए आते हैं. इससे एसटीआर की आय में भी बढ़ोतरी हो रही है. यहां तक कि फिल्मी दुनिया के कई नामी कलाकार भी यहां घूमने के लिए आते हैं.
सैलानियों को बाघ के साथ ही अन्य वन्य जीवों के रोमांचक करने वाले नजारे देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में बाघिन मछली अपने बच्चों के साथ मस्ती करती भी नजर आई थी, जिसे देख पर्यटक रोमांचित हुए. साथ ही रविवार को बाघ के शिकार का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में एक बाघ गाय का शिकार कर उसे अपने जबड़े में दबा कर ले जाते नजर आया है. इसका वीडियो एक पर्यटक ने बनाया था.
अचानक सामने आ गया बाघ
नर्मदापुरम के इटारसी में रहने वाले हिमांशु अग्रवाल पूरे परिवार के साथ रविवार को जंगल सफारी पर निकले थे. जंगल सफारी के दौरान उनकी जिप्सी के सामने एक बाघ दिखाई दिया. तब उन्होंने अपनी जिप्सी को बाघ से कुछ दूरी पर रुकवाया. फिर उन्होंने देखा कि बाघ ने एक गाय का शिकार किया है, जो उसे अपने जबड़े से पकड़ कर ले जाता दिखाई दिया. इस रोमांचक करने वाले नजारे को हिमांशु ने रिकॉर्ड कर लिया. इस वीडियो में बाघ गाय का शिकार करने के बाद जंगल में घसीटते हुए नजर आ रहा है.
हृदय विदारक पर जंगल का हिस्सा
हिमांशु अग्रवाल के अनुसार, इसके पहले भी वह जंगल सफारी करने पहुंचे थे. उन्होंने इस इलाके में सैर सपाटा भी किया है. लेकिन किसी बाघ द्वारा शिकार करने का यह जीवंत दृश्य पहली बार देखने को मिला है. बताया कि यह दृश्य बेहद हृदय विदारक था, पर जंगल की आहार श्रृंखला का यह एक हिस्सा है. इसके लिए उन्होंने बाघ से दूरी बनाए रखी थी. साथ ही रेंज में जंगल सफारी पर ले गए जिप्सी चालक ने भी सैलानियों को कुछ देर रुकने को कहा. इसके बाद जब बाघ शिकार जंगल में लेकर चला गया, तब उनके वाहन ने आगे का सफर तय किया.
.
Tags: Hoshangabad News, Local18, Tiger reserve, Wildlife Viral Video
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 07:16 IST