अनुज गौतम/सागर: बागेश्वर धाम से जुड़े श्रद्धालुओं को पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ी खुशखबरी दी है. चार दिन आराम करने के बाद बाबा लगातार चार दिन तक दिव्य दरबार लगाएंगे. उन्होंने वीडियो जारी कर इसका ऐलान किया है. प्रसिद्ध बागेश्वर धाम तीर्थ क्षेत्र में बुंदेलखंड महाकुंभ सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है. इस महाकुंभ में 156 निर्धन बेटियों का विवाह संपन्न कराया गया.
बाबा ने शादी में हर दूल्हे को उपहार में बाइक सहित 60 सामग्रियां भेंट की हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने जहां एक तरफ महाकुंभ में 30 लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया तो वहीं अगले साल 251 गरीब बेटियों का विवाह कराने का भी ऐलान कर दिया. बाबा ने कहा कि गरीब कन्याओं के विवाह से उनके चेहरों पर मुस्कान आ जाती है. जिन मां-बाप को बेटी नहीं है, उन्हें कन्यादान करने का सौभाग्य मिल जाता है.
21 से 24 मार्च तक दिव्य दरबार
पंचम बुंदेलखंड विवाह महोत्सव संपन्न होने के बाद बाबा बागेश्वर अब कुछ दिन तक आराम करेंगे. वह आगामी मंगलवार और शनिवार को दिव्य दरबार नहीं लगाएंगे. लेकिन, 20 मार्च के बाद लगातार चार दिन तक दिव्य दरबार लगाकर लोगों के पर्चे बनाएंगे. धाम से जुड़े लोगों से उन्होंने प्रार्थना करते हुए कहा- अगले कुछ दिन वह विश्राम करना चाहते हैं. तब तक जो बुंदेलखंड महाकुंभ में कामकाज फैला है, उसे भी समेट लेंगे. टेंट, रसोई के सहित अन्य जो खर्च हुए हैं, उनके भी हिसाब-किताब कर लेंगे. लेकिन 21, 22, 23 और 24 मार्च को दरबार लगाएंगे, जो भी दरबार में आने के इच्छुक हैं, वे चार दिनों में आ सकते हैं.
महाकुंभ में सहयोग करने वालों को आशीर्वाद
बाबा ने वीडियो में आगे कहा कि तन-मन-धन से जुड़े बागेश्वर धाम के प्रिय जन, जिन्होंने पंचम बुंदेलखंड विवाह महोत्सव में 156 कन्याओं के विवाह में किसी भी प्रकार से सहयोग किया, जिन्होंने घर बैठे मानसिक रूप से भी सहयोग किया. बागेश्वर धाम की दिव्य धरा से हम आप सभी को खूब मंगल कामनाएं, शुभकामनाएं ,आशीर्वाद और धन्यवाद देते हैं. बालाजी आपको समृद्ध बनाएं.
3 चार दिन विश्राम करेंगे
वीडियो में कहा- बुंदेलखंड महाकुंभ में लगभग 30 लाख लोग आए. जगह-जगह पर भंडारे हुए, जगह-जगह चाय, शरबत, रसगुल्ला का भंडारा हुआ. रसगुल्ला का भंडारा पहली बार हुआ. बागेश्वर धाम में बालाजी की कृपा से आप सभी ने करवाया. हम आप सभी के ऋणी रहेंगे.
.
Tags: Bageshwar Dham, Chhatarpur news, Local18, Sagar news
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 17:01 IST