01
वैसे तो, पंडित धीरेंद्र शास्त्री हाल ही में बुंदेलखंड महाकुंभ से फ्री हुए हैं, लेकिन उनका अगला शेड्यूल जारी हो गया है. ये शेड्यूल जून महीने तक का है. इस शेड्यूल के मुताबिक, उनकी श्री हनुमंत कथा और श्री राम कथा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित हरियाणा में होगी. इन कथाओं की तैयारी पूरी हो गई है. शहरों में वैन्यू की बुकिंग करीब-करीब पूरी है.