विनय अग्निहोत्री/ भोपाल : राजधानी भोपाल में बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा की तारीख में बदलाव किया गया है. पहले यह कथा 15 से 17 सितंबर तक श्री हनुमंत कथा करोंद पीपल्स मॉल के पीछे होनी थी. जो कि अब कथा में बदलाव कर दिया गया है. यह कथा अब 27 सितंबर से शुरू होगी और 28 सितंबर तक चलेगी. इस बात की जानकारी कथा आयोजक व चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने अपने इंस्टाग्राम ऑफिशल अकाउंट से वीडियो सजा कर बताया है.
26 सितंबर को निकलेगी शोभायात्रा
उन्होंने बताया कि, मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल में 15 से 17 सितंबर के बीच भीषण बारिश के कारण हमें कथा में बदलाव करना पड़ रहा है. तेज बारिश के अलर्ट के चलते भोपाल में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा में बदलाव किया गया है. अब कथा 27 और 28 सितंबर के बीच होगी. 26 सितंबर को पहले शोभायात्रा निकलेगी दोपहर 3 बजे से अन्ना चौराहे से शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसमें धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शामिल रहेंगे. शोभायात्रा अन्ना नगर, कैलाश नगर, रचना नगर, ओल्ड सुभाष नगर, पंजाबी बाग, परिहार चौराहा, अशोक विहार, महामाई बाग, स्टेशन, चांदबड़, सेमरा मंडी, सुभाष कॉलोनी, सम्राट कॉलोनी, विवेकानंद पार्क अशोका गार्डन समेत कई इलाकों से गुजरेगी. 300 से अधिक सामाजिक संगठन शोभायात्रा का स्वागत करेंगे.
28 को लगेगा दिव्या दरबार
आपको बता दें कि, 27 और 28 सितंबर को पीपुल्स मॉल परिसर में श्री हनुमंत कथा होगी. 28 सितंबर को दिव्य दरबार लगेगा. इसके अलावा बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सानिध्य में अनंत चतुर्दशी का कार्यक्रम भी होगा. अनंत चतुर्दशी पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सानिध्य में गणेश पूजन व विसर्जन संपन्न कराया जाएगा.
.
Tags: Bageshwar Dham, Bhopal news, Hindi news, Local18, Mp news, Pt. Dhirendra Shastri
FIRST PUBLISHED : September 12, 2023, 14:32 IST