05
बाबा बागेश्वर ने मंच से बताया कि छतरपुर, खजुराहो, बमीठा के सभी होटल पूरी तरह से भर गए हैं. कुछ लोगों ने अलग से तंबू लगाए हैं. फिर भी जगह कम पड़ रही है. परिक्रमा मार्ग, बालाजी मंदिर परिसर, अन्नपूर्णा रसोई सहित जहां जगह मिल रही है, भक्त वहीं पर नजर आ रहे हैं. पिछली बार शिवरात्रि पर जितनी भीड़ आई थी, वह एक दिन पहले ही बागेश्वर धाम पहुंच चुकी है.