मनीष कुमार/कटिहार : देश में कई ऐसे देशभक्त हैं, जिनकी कहानी की चर्चा दूर-दूर तक होती है. कुछ इस तरह की ही तस्वीर कटिहार जिला के रौतारा थाना क्षेत्र में देखने को मिली है. जहां यह व्यक्ति ‘हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए’ की सोच के साथ गणतंत्र दिवस को लेकर कुछ अलग अंदाज में अपनी देशभक्ति का उदाहरण पेश कर रहे हैं.
दरअसल, कटिहार जिला के रौतारा थाना क्षेत्र स्थित राजवाड़ा के रहने वाले कालिदास बनर्जी ने अपने 10 एकड़ के बगीचे में लगे 500 से अधिक आम और लीची के पेड़ों को तिरंगा रंग से रंग दिया है. जिसकी चर्चा दूर-दूर तक हो रही है और लोग कालिदास बनर्जी के द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना कर रहे हैं. खासकर युवा पीढ़ी बड़ी संख्या में रोजाना पहुंच रहे हैं और देशभक्ति के इस जुनून की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
कालिदास बनर्जी ने गणतंत्र दिवस को अपने तरीके से बनाया खास
कालिदास बनर्जी ने बताया कि तिरंगा हमारी शान है और बीते एक महीना से उनके दिमाग में चल रहा था कि इस गणतंत्र दिवस पर कुछ खास किया जाए. उन्होंने बताया कि देश में रहने वाले हर धर्म के लिए तिरंगा खास महत्व रखता है, इसलिए यह ख्याल आया कि क्यों ना तिरंगा के रंग से पेड़ों में रंगा जाए. जिससे इन पेड़ की रक्षा हो सके और लोग पेड़ की कटाई से खुद को दूर रख सके और पर्यावरण की सुरक्षा भी हो जाएगी.
जब से अपने बगीचा में लगे पेड़ों में तिरंगे के रंग से रंगा है, तब से लगातार लोग आ रहे हैं और इस कार्य की सराहना करते हुए फोटो और वीडियो ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस बगीचे में आम के सीजन में लगभग 26 प्रकार के आम का उत्पादन होता है. प्रतिदिन 10 मजदूर के साथ मिलकर इस बगीचा में लगे तमाम आम और लीची के पेड़ को तिरंगे के रंग से रंगा हैं.11 दिन में पेड़ों के रंगा का काम पूरा हुआ.
देश की सुरक्षा के साथ पर्यावरण को संरक्षित रखना भी है जरुरी
कालिदास बनर्जी ने बताया कि युवाओं और आने वाली पीढ़ी को यही मैसेज देना चाहते हैं कि इस देश के साथ-साथ पेड़-पौधों की भी सुरक्षा करें, ताकि देश के साथ-साथ पर्यावरण भी दूषित होने से बच सके. वही स्थानीय युवाओं का भी कहना है कि कालिदास बनर्जी द्वारा किया गया कार्य लोगों को काफी प्रेरित कर रही है और लोग भी इस बात से काफी उत्साहित है.
कुल मिलाकर कटिहार जिला के रौतारा थाना क्षेत्र स्थित राजवाड़ा के रहने वाले कालिदास बनर्जी द्वारा किया गया कार्य इस गणतंत्र दिवस को और भी खास बना रहा है और उनकी चर्चा दूर-दूर तक हो रही है.
.
Tags: Bihar News, Katihar news, Local18, Republic day
FIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 14:21 IST