हाइलाइट्स
मिशेल ओबामा के अमेरिका में राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने की चर्चा तेज.
डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन के चुनाव नहीं लड़ने की उम्मीद.
मिशेल ओबामा पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी हैं.
वाशिंगटन. अमेरिका में इस बात को लेकर चर्चाएं तेज होने लगी हैं कि 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव (US Presidential Elections-2024) में अगर डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण चुनाव नहीं लड़ेंगे, तो पार्टी की अगला उम्मीदवार कौन होगा? मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) की पत्नी मिशेल ओबामा (Michelle Obama) बाइडेन की जगह ले सकती हैं. अमेरिकी मीडिया में हाल की रिपोर्टों से पता चलता है कि मिशेल ओबामा 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में उतर सकती हैं. इससे उनका पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के साथ संभावित मुकाबले का मंच तैयार हो सकता है.
न्यूयॉर्क पोस्ट में स्तंभकार सिंडी एडम्स के कॉलम और लंबे समय से ट्रम्प के सलाहकार रोजर जे. स्टोन जूनियर की भविष्यवाणी के बाद ये अटकलें और तेज हो गई हैं. डोनाल्ड ट्रंप के लंबे समय से सलाहकार रहे रोजर जे स्टोन जूनियर ने आयोवा से एक हफ्ते पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि ‘मैं लगातार भविष्यवाणी कर रहा हूं – जैसा कि मैं पिछले दो साल से कर रहा हूं कि मिशेल ओबामा 2024 में अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवार होंगी.’
बाइडेन की हेल्थ बड़ी बाधा
मीडिया रिपोर्ट्स में राष्ट्रपति जो बाइडेन की बहस में हिस्सा लेने की कथित अनिच्छा और पहले से लिखित स्क्रिप्ट दिए जाने की जरूरत का हवाला देते हुए मौजूदा चुनाव में जो बाइडेन के अगले संभावित उम्मीदवार के रूप में उभरने की संभावना को खारिज कर दिया गया है. एक लेख में कहा गया कि ‘बाइडेन बहस नहीं करेंगे. कर ही नहीं सकते. हमारा कमांडर-इन-चीफ अपने सामने पहले से लिखी स्क्रिप्ट को इतनी तेजी से नहीं पढ़ सकता कि शब्दों का उच्चारण कर सके. इसलिए उनको भूल जाइए, जो कि हममें से अधिकांश लोग पहले से कर चुके हैं.’

मिशेल ओबामा तेजी से सक्रिय
इन अटकलों को 2024 के चुनाव के बारे में मिशेल ओबामा की बातों से भी बल मिला है. मिशेल ओबामा ने एक रणनीतिक कदम उठाया और अपनी संभावित उम्मीदवारी के लिए समर्थन का आकलन करने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं को एक सर्वे भी भेजा है. ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ से पता चलता है कि एक साल पहले 2022 की गर्मियों के दौरान मिशेल ओबामा ने कथित तौर पर न्यूयॉर्क में प्रमुख हेज फंड सीईओ से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि ‘मैं रेस में दौड़ रही हूं, और मैं आपका समर्थन मांग रही हूं.’
.
Tags: Barack obama, Donald Trump, Joe Biden, US Presidential Election 2024
FIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 19:57 IST