हाइलाइट्स
दुनिया के करीब 30 देशों के राष्ट्राध्यक्ष, प्रमुख और प्रतिनिधि कर रहे हैं जी20 में शिरकत
आईटीसी मौर्य, शांगरी ला होटल, ताज होटल, द ललित होटल, इंपीरियल होटल में ठहरेंगे दिग्गज नेता
होटलों के आसपास और रूट पर की गईं हैं कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं वाले समूह जी20 के नेताओं का शिखर सम्मेलन होने जा रहा है. भारत की राजधानी में पहली बार हो रहे जी20 सम्मेलन (G20 Summit 2023) में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) से लेकर ब्रिटेन, कनाडा, चीन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी शिरकत कर रहे हैं. करीब 30 देशों के प्रमुख, प्रतिनिधि इसमें हिस्सा ले रहे हैं. जिसके चलते राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के बेहद ही कड़े इंतजाम किए गए हैं. विश्व के इन नेताओं को कहां पर ठहराया जा रहा है, उन जगहों पर कई लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है. आइए जानते हैं, दुनिया का कौन सा नेता, कहां पर ठहराया गया है…
एनडीटीवी में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक जी20 शिखर सम्मेलन में यूक्रेन युद्ध को लेकर गहरे भू-राजनीतिक विभाजन के बीच दुनिया की कई गंभीर समस्याओं पर चर्चा की जाएगी. इस तरह के मामले वैश्विक स्तर पर प्रगति को बड़ा खतरा पहुंचाने वाले हैं. इसके अलावा वैश्विक स्तर पर अर्थव्यवस्था को लेकर उठी चिंताओं पर भी दुनिया के दिग्गज नेता चर्चा करेंगे. भारत इस सबके लिए मेजबान देश की भूमिका में है जिसके चलते उसको तमाम तैयारियां करनी पड़ रही हैं. खासकर सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं.
भारत ने जी20 की तैयारियों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के चारों ओर ड्रोन तैनात किए हैं. साथ ही भित्ति चित्र बनाए जाने के साथ-साथ बड़े पैमाने पर लंगूर के कटआउट्स का भी उपयोग किया है ताकि बंदरों को भगाया जा सके. जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर की गई तैयारियों में यह सभी उपाय किए गए हैं.
एक नजर में कौन नेता, कहां रुकेगा
US प्रेसीडेंट जो बाइडन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंच रहे हैं जोकि आईटीसी मौर्य में रुकेंगे. वह शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे और शिखर सम्मेलन में स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन और जलवायु परिवर्तन पर चर्चा करने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होटल में करीब 400 कमरे बुक कराये गए हैं. जो बाइडन यहां पर प्रेसिडेंशियल सूट में रुकने वाले हैं.
जी-20 सम्मेलन को लेकर एक खास कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है. यहां से जो बाइडन के पूरे रूट पर नजर रखने का प्रयास होगा. महंगी गाड़ियों, हथियार और बुलेट सहित कई अन्य सुरक्षा से जुड़े सामान को पहले ही यहां पर लाया गया. अमेरिकी राष्ट्रपति दिल्ली में अपनी मशहूर गाड़ी द बीस्ट से चलेंगे. इस कार की कीमत करीब डेढ़ मिलियन डॉलर बताई गई है. ये गाड़ी बुलेटप्रूफ है. इस पर बम से हमला करना भी मुमकिन नहीं है.
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पहली बार अपनी आधिकारिक भारत यात्रा पर आ रहे हैं. ब्रिटिश पीएम सुनक जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. वह शांगरी ला होटल में रुकेंगे. शिखर सम्मेलन से पहले 43 साल के ब्रिटिश पीएम सुनक ने पीएम मोदी के नेतृत्व की जमकर प्रशंसा की है और कहा कि भारत ‘सही समय पर सही देश’ है.
चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग
जी20 शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग शिरकत नहीं कर रहे हैं. उनके भारत नहीं आने को लेकर बना संशय साफ हो गया है. उनकी जगह पर प्रधानमंत्री ली कियांग चीन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. लेकिन उनके बाइडन के साथ बैठक की संभावना कम नजर आ रही हैं. चीनी प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के ताज होटल में ठहरेगा. 2008 के बाद से यह पहली बार है जब कोई चीनी राष्ट्रपति G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हो रहा है. ताज होटल के आसपास और पूरे रूट पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं.
कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शनिवार और रविवार को जी20 शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली पहुंचने से पहले आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया की यात्रा पर हैं. कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो नई दिल्ली के द ललित होटल में ठहरेंगे. इसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथोनी अल्बानीज़
जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानीज़ भी अपनी 3 दिनों की भारत यात्रा पर आ रहे हैं. भारत यात्रा से पहले एंथनी अल्बानीज़ भी इंडोनेशिया और फिलीपींस के दौरे पर हैं. जी20 शिखर सम्मेलन के लिए आने वाले ऑस्ट्रेलियाई पीएम इंपीरियल होटल में ठहरेंगे.
.
Tags: G20, G20 Summit, India G20 Presidency, Joe Biden, US President Joe Biden
FIRST PUBLISHED : September 07, 2023, 14:24 IST