हाथरस21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फायरिंग से क्षतिग्रस्त हुई कार।
हाथरस में हसायन कोतवाली क्षेत्र में नगला उदैया पर बाइक सवार कुछ युवकों ने एक कार की घेराबंदी कर ली। इस कार पर बाइक सवार हमलावरों ने जमकर फायरिंग की और कार के शीशे भी तोड़ दिए। कार सवार ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। शोरगुल मचने पर बाइक सवार हमलावर वहां से भाग गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई।
हसायन थाना क्षेत्र के बरसामई का रहने वाला युवक देर रात पुरदिलनगर से नगला उदैया के लिए दो व्यक्तियों को अपनी कार से छोड़ने जा रहा था। आरोप है कि जैसे ही वह नगला उदैया के पास पहुंचा। तभी चार बाइकों पर सवार होकर सात युवक वहां आए और उसकी कार की घेराबंदी कर ली। हमलावरों ने उसकी कार पर फायरिंग शुरू कर दी। इस पर जब रवि ने अपनी कार नहीं रोकी तो हमलावरों में हाथों में लिए डंडों से भी उसकी कार पर प्रहार किया। इससे उसकी कार के शीशे टूट गए। रवि कार सहित जैसे तैसे अपनी जान बचाकर भागा।
फायरिंग की आवाज सुनकर लगी भीड़
फायरिंग की आवाज होने पर वहां लोग एकत्रित हो गए। इसी बीच हमलावर वहां से भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। रवि का कहना है कि चार बाइकों पर सात लोग सवार थे। यह पहले भी उस पर हमला कर चुके हैं। इस मामले में कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।