बाइक पर सायरन, ना कागज-ना ही हेलमेट, पुलिस ने काटा 31000 रुपये चालान

पानीपत. यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ  हरियाणा की पानीपत पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. पिछले कई महीनो से वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. इसी कड़ी में पानीपत लघु सचिवालय के सामने ट्रैफिक पुलिस ने एक बाइक का 31000 रुपये का चालान कर दिया. पुलिसकर्मी ने बताया कि दो किशोर बाइक को चला रहे थे. दोनों ने ना हेलमेट लगा रखा था. ना ही कोई कागज उनके पास मिला है. साथ ही उन्होंने बताया कि बाइक पर पुलिस का सायरन लगाया हुआ था और प्रेशर वाला हॉर्न लगा रखा था.

पुलिसकर्मी ने बताया कि जब दोनों नाबालिक बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने भाग कर उन्हें पकड़ लिया. फिर कागज चैक किए. चैकिंग के दौरान बहुत सारी अनियमितताएं मिली. इसके बाद 31000 रुपे का चालान काटा गया.

ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने ना सिर्फ चालान काटा, बल्कि, वाहन चालकों को हिदायत विधि की आगे इस तरीके से बाइक ना चलाएं. आम लोगों से भी अपील की कि अपने बच्चों को बालिग होने पर ही वाहन दें.. बाद में पुलिसकर्मी ने दोनों नाबालिक किशोर के परिजनों को बुलाकर बाइक दी.

लगातार हो रहे हादसे

बीते करीब 1 महीने पहले स्कूल से लौट रहे स्कूटी सवार दसवीं कक्षा के छात्र को बस ने कुचल दिया था. इसी तरीके से पानीपत में कई बार ऐसे हादसे देखने को मिल रहे हैं, जिसमें नाबालिग हादसे का शिकार हो रहे है. बलवान सिंह, ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बताया कि पुलिस प्रशासन लगातार अभियान चलाए हुए है. नियमों की अवेहलना करने पर कार्रवाई की जाती है.

Tags: Haryana police, Panipat Latest News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *