
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान जौनपुर क्षेत्र के मरोड़ा गांव के गोविंद सिंह नेगी (38) और उनके पुत्र सुमित (17) के रूप में हुई है। मोटरसाइकिल चला रहे नेगी अपने पुत्र के साथ अपनी दुकान के लिए सामान लेने देहरादून जा रहे थे।
उत्तराखंड में टिहरी जिले के चंबा में सोमवार को एक मोटरसाइकिल के खाई में गिरने से उसपर सवार पिता-पुत्र की मौत हो गयी। चंबा के थानाध्यक्ष एलएस बुटोला ने बताया कि दुर्घटना शाम तीन बजे के करीब रायपुर-कुमाल्डा-कद्दूखाल मोटर मार्ग पर दुबड़ गांव के समीप हुई जहां मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क से 250-300 मीटर नीचे खाई में गिर गयी।
उन्होंने बताया कि दोनों मोटरसाइकिल सवारों की मौके पर ही मौत हो गयी।
उन्होंने बताय कि पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को खाई से निकाला।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान जौनपुर क्षेत्र के मरोड़ा गांव के गोविंद सिंह नेगी (38) और उनके पुत्र सुमित (17) के रूप में हुई है। मोटरसाइकिल चला रहे नेगी अपने पुत्र के साथ अपनी दुकान के लिए सामान लेने देहरादून जा रहे थे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़