संतोष कुमार गुप्ता/छपरा. बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन इसके बावजूद शराब तस्करी का खेल जारी है. बड़ी गाड़ियों को छोड़ तस्कर अब छोटी-छोटी गाड़ियों में शराब की तस्करी कर रहे हैं. खासकर बाइक के जरिए शराब तस्करी के मामले तेजी से बढ़े हैं. ऐसा ही एक मामला छपरा से सामने आया है, जहां उत्पाद विभाग ने एक बाइक के पेट्रोल टैंक से शराब बरामद की है. शराब तस्करों ने बाइक की सीट और पेट्रोल टंकी में शराब छुपा कर तस्करी की कोशिश की, लेकिन उत्पाद विभाग ने पकड़ लिया और एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं. जिसमें शराब तस्कर तस्करी के नए-नए हथकंडे आपना रहे हैं. कभी सब्जियों की बोरी में शराब तो कभी बच्चों के खिलौने में छिपाकर शराब की तस्करी कर रहे हैं. लेकिन उत्पाद टीम ने शराब बरामद करने में सफलता अर्जित की है. यह दोनों मामले हाल ही में सामने आया था. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया था. इस बार बाइक की टंकी से शराब का टेट्रा पैक बरामद हुआ है. मैकेनिक ने टंकी को खोखला कर दिया था और पेट्रोल के लिए अलग से बॉटल लगा दिया था. जिससे बाइक उत्तर प्रदेश की सीमा पार कर बिहार पहुंच गई थी, लेकिन यहां उत्पाद विभाग की टीम जांच में जुटी हुई थी और शराब को बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
स्केनर के जरिए शराब तस्करों पर कसी जा रही है नकेल
उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शराब तस्करी को रोकने के लिए छपरा जिला में अलग-अलग चेक पोस्ट बनाया है. जिसमें माझी सबसे अधिक संवेदनशील है, जहां स्केनर के जरिए भी शराब की तस्करी की रोकने की कोशिश की जा रही है. शराब की कई बड़ी खेप बरामद करने में यहां उत्पाद विभाग को सफलता मिल चुकी है. उन्होंने बताया कि जिला के मुख्य सड़कों पर उत्पाद टीम और पुलिस का सख्त पहरा है और लगातार छापेमारी की जा रही है. अब तस्कर छोटे-छोटे गाड़ियों से और बाइक से शराब की तस्करी करने लगे है.
.
Tags: Bihar News, Crime News, Local18, Saran News
FIRST PUBLISHED : August 23, 2023, 20:16 IST