बांदा: ई-रिक्शा चालक ने यात्री की नाक पर मारा मुक्का, मौके पर मौत, दस रुपये किराये को लेकर हुआ था विवाद

Banda: E-rickshaw driver punches passenger on nose, death

मृतक की फाइल फोटो व मौके पर लगी भीड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यूपी के बांदा जिले में ई-रिक्शा से प्राइवेट बस अड्डे जा रहे एक व्यक्ति का ई रिक्शा चालक से 10 रुपये किराये को लेकर विवाद हो गया। इस पर ई-रिक्शा चालक ने उसकी नाक पर मुक्का मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ई-रिक्शा चालक भाग निकला। मामले में गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के बिजली खेड़ा मोहल्ला निवासी राजबहादुर साहू (50) बड़े अपने पुत्र राजाबाबू की शादी का कार्ड बांटने के लिए मध्य प्रदेश के गौरिहार गांव जाने के लिए शुक्रवार को सुबह नौ बजे निकले थे। प्राइवेट बस अड्डे जाने के लिए पंडित जेएन कॉलेज रोड पर ई-रिक्शा पर बैठ गए। रास्ते में ई-रिक्शा चालक ने 20 रुपये किराया बताया। राजबहादुर ने 10 रुपये किराया होने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर ई-रिक्शा चालक ने राजबहादुर की नाक पर मुक्का मार दिया। इससे राजबहादुर की मौके पर ही मौत हो गई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *