बांग्लादेश ने रचा इतिहास, खेल भावना हुई तार-तार, खिलाड़ियों ने नहीं मिलाए हाथ

हाइलाइट्स

बांग्लादेश को श्रीलंका पर 3 विकेट से जीत मिली
इस मुकाबले में दोनों टीमों में जबरदस्त टक्कर हुई
विवादों के लिए याद किया जाएगा WC 2023 का 38वां मैच

नई दिल्ली. शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan)  की कप्तानी वाली बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका (BAN vs SL) को 3 विकेट से हराकर उसे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर कर दिया है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में खेल भावना तार तार हुई. एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को पहले तो टाइमआउट दिया गया, फिर मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने हाथ भी नहीं मिलाया. खेल भावना को यहां ठेस पहुंची है. विश्व कप के इतिहास में आज का दिन यानी 6 नवंबर 2023 इस विवाद के लिए याद रखा जाएगा.

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में यह पहला मौका है जब बांग्लादेश ने श्रीलंका को मात दी है. बांग्लादेश की वनडे के इतिहास में यह श्रीलंका पर अभी तक सबसे बड़ी रन चेज है. वर्ल्ड कप के इतिहास में श्रीलंका के खिलाफ यह किसी टीम की दूसरी सबसे बड़ी सफल रन चेज है. इससे पहले पाकिस्तान ने इसी विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 345 रन चेज किया था.

क्रुणाल पंड्या भी टीम को नहीं बना सके चैंपियन, अर्शदीप के ‘चौके’ से पंजाब ने जीता 17 साल बाद खिताब

संजू सैमसन की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में मिल सकता है मौका, ऋतुराज गायकवाड़ कर सकते हैं कप्तानी

दिल्ली में सबसे बड़ा  रन चेज
दिल्ली में यह अभी तक की सबसे बड़ी रन चेज है. इससे पहले 1982 में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 278 रन का लक्ष्य हासिल किया था. आईसीसी विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ भारत ने 273 रन चेज किया था वहीं 1996 में फिरोजशाह कोटला मैदान पर श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 272 रन का लक्ष्य हासिल किया था.

भारत में बांग्लादेश की ODI में चौथी जीत
बांग्लादेश की भारत में वनडे में यह ओवरऑल चौथी जीत है. इससे पहले बांग्लादेश ने 1998 में हैदराबाद में केन्या को 6 विकेट से हराया था वहीं साल 2006 में जयपुर में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे पर 101 रन से जीत दर्ज की थी. बांग्लादेश ने इसी विश्व कप में धर्मशाला में अफगानिस्तान को 7 विकेट हराया था.

बांग्लादेश ने चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने की उम्मीदें जीवित रखा
श्रीलंका के खिलाफ मिली 3 विकेट से जीत के बाद बांग्लादेश की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जीवित रखा है. बांग्लादेश ने इस जीत के साथ लगातार छह हार के क्रम को भी तोड़ दिया. टीम अब 8 मैच में 2 जीत से 4 अंक के साथ पॉइंट टेबल में 7वें स्थान पर पहुंच गई है. श्रीलंका भी 8 मैच में 2 जीत से 4 अंक के साथ 8वें स्थान पर है.

Tags: Angelo Mathews, Bangladesh, ODI World Cup, Shakib Al Hasan, Sri lanka



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *