“बांग्लादेश ने भारत को हराया तो बंगाली लड़के के साथ डेट पर जाऊंगी..”, पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर किया वादा

यह भी पढ़ें: World Cup: ये हैं विश्व कप इतिहास के 4 सबसे बड़े उलटफेर, भारत भी हो चुका है शिकार

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर चौंकाया, Points Table में मचाई उथल-पुथल, इस टीम के लिए सेमीफाइनल की राह हुई मुश्किल

बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच 19 अक्टूबर को पूणे में मुकाबला होने वाला है. भारतीय टीम अपना तीनों मैच जीत चूकी है. अब भारत के लिए सेमीफाइनल की राह बिल्कुल आसान होती दिख रही है. यदि भारत बांग्लादेश के साथ भी जीतने में सफल रहा तो फिर सेमीफाइनल के रास्ते भारत के लिए खुलने लगेंगे. बता दें कि वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किसी भी टीम को कम से कन 7 मैच जरूर जीतने हैं. 

वहीं, बात करें भारत औऱ बांग्लादेश की तो दोनों टीमों के बीच 40 मैच हुए हैं जिसमें 31 में भारत को जीत मिली है इसके अलावा 8 मैच बांग्लादेश की टीम जीतने में सफल रही है. एक मैच में कोई परिणाम नहीं निकला है. बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच मैच में भी अक टशन देखने को मिलने लगा है. ऐसे में 19 अक्टूबर को होने वाला मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. 

टीमें: 

भारत
: भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव.

 बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हसन शंटो, तौहीद हृदय, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद, महेदी हसन, तास्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शरीफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब। समय: मैच दोपहर दो बजे से खेला जाएगा। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *