बांके बिहारी ने धारण किए सूर्यवंशी मुकुट, चांदी के खास पोशाक में दिए भक्तों को दर्शन

सौरव पाल/मथुरा: आज दोपहर अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुभ मूहुर्त में संपन्न हो गया. आज शुभ मूहुर्त के हिसाब से मंदिर के गर्भगृह में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. जिसके उपलक्ष्य में पूरी राम नगरी को सजाया गया है. इसके साथ ही कृष्ण नगरी मथुरा में भी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की विशेष धूम देखने को मिली. इस खास मौके पर भगवान कृष्ण ने भी धनुष और सूर्यवंशी मुकुट धारण कर राम रूप में दर्शन दिए.

मंदिर सेवायत दिनेश गोस्वामी ने बताया कि अयोध्या में हो रही प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने की ख़ुशी वृंदावन में भी है. क्योंकि भगवान राम और कृष्ण में कोई भी अंतर नहीं है. जितनी आस्था ब्रज के लोग ठाकुर बांके बिहारी और भगवान कृष्ण में रखते है. उतनी ही आस्था प्रभु श्री राम में रखते है. इसी उपलक्ष्य में बांके बिहारी को आज जयपुर के कारीगरों द्वारा चांदी के जरी से बनाई गई खास पोशाक पहनाई गई है.

बांके बिहारी मंदिर में 151 किलो बूंदी का भोग
इसके साथ ही बांके बिहारी सोने से बना हुआ सूर्यवंशी मुकुट भी धारण करवाया गया है. जिसकी कीमत 1.5 लाख रुपए है जिसे बनाने में करीब 22 दिन का समय लगा है. साथ ही हाथ में बांके बिहारी ने धनुष भी धारण किया है. इसके साथ ही बिहारी जी को 151 किलो बूंदी का भी भोग लगाया गया. बता दें कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे ब्रज में अद्भुत उत्साह का माहौल है. भगवान श्रीकृष्ण की नगरी की हर सड़क, चौराहे पर बस राम मंदिर की धूम मची है.

Tags: Dharma Aastha, Local18, Mathura news, Religion 18, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *