बांका की ये महिला जूट से बनाती हैं डिजाइनर प्रोडक्ट, डिमांड भी है जबरदस्त

दीपक कुमार/बांका: वर्तमान समय में कई ऐसे रोजगार है जिसको घर पर रहकर ही किया जा सकता है. खासकर घर पर रहने वाली महिलाओं के लिए कमाई का जरिया भी बन सकता है. जूट भी इसी श्रेणी में आता है. जूट से अलग-अलग तरह का प्रोडक्ट तैयार कर अच्छी कमाई कर सकती है. जूट के प्रोडक्ट का डिमांड भी जबरदस्त है. यह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में भी सहायक है.

जूट से प्रोडक्ट तैयार करने में सरकार की भी मदद ले सकते हैं और इसको खुद से भी कर सकते हैं. इसमें ज्यादा खर्च की आवश्यकता नहीं पड़ती है. जूट से फैशनेबल कपड़े, चप्पल, सजावटी सामान, थैला और बोरा बना सकते हैं. बांका जिला के फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत खेसर पंचायत स्थित पुरानी राता गांव की रहने वाली कविता देवी भी जूट से डिजाइन प्रोडक्ट तैयार कर पैसे कमा रही हैं.

आर्डर मिलने पर 15 दिन में तैयार कर देती हैं पसंदीदा प्रोडक्ट
कविता देवी ने बताया कि डिज़ाइनर प्रोडक्ट बनाने का बचपन से शौक था. लेकिन, सुविधा नहीं मिलने के कारण नहीं कर पा रही थी. शादी के बाद जब ससुराल आई तो पति ने काम शुरू करने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद 2014 में यूको आरसेटी से जूट से प्रोडक्ट बनाने का प्रशिक्षण लिया. 6 महीने की ट्रेनिंग के बाद घर पर जूट से प्रोडक्ट बना शुरू कर दिया. जूट से बने प्रोडक्ट लोगों को पसंद भी आ रहे हैं. लोग घर सजाने के लिए जूट से बनी हुई सामग्री का इस्तेमाल करते हैं. आर्डर मिलने पर 15 दिन के अंदर जूट का पसंदीदा आइटम बनाकर दे देते हैं.

50 रुपए से लेकर एक हजार तक का बनाती हैं प्रोडक्ट
कविता देवी ने बताया कि फ्रिज कवर, सीका, लेडीज पर्स, मोबाइल हैंगर, रिमोट कवर, वॉल डिजाइन सहित दर्जनों प्रोडक्ट बनाते हैं. उन्होंने बताया किअलग-अलग डिजाइन पर अलग-अलग खर्च आता है. सबसे कम कीमत की मोबाइल हैंगर का होता है. 30 से 40 रुपए प्रति किलो के हिसाब से जूट को खरीदकर लाते हैं.

जूट के धागे की मदद से मोबाइल हैंगर बनाया जाता है. इसको आकर्षक बनाने के लिए मोतियों और रंगों का इस्तेमाल करते हैं. एक मोबाइल हेंगर बनाने में 50 रुपए खर्च आता है जबकि 60 रुपए में बिक्री करते हैं. 60 रुपए से लेकर एक हजार रुपए तक का प्रोडक्ट बनाते हैं.

Tags: Banka News, Bihar News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *