बहू को बनाया घरवाली: बेटा गया परदेश तो ससुर मनाने लगा रंगरलियां, सास भी हुई मजबूर…लिया ये फैसला

firozabad news fariha father in law marriage

ससुर ने बहू के साथ की शादी। (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ससुर ने अपने ही बेटी की पत्नी से कोर्ट में जाकर शादी कर ली। बेटा नौकरी करने परदेश गया हुआ था। जब वो वापस आया तो जानकारी हो सकी। 

फरिहा में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात सफाईकर्मी ने अपनी पुत्रवधू से ही कोर्ट मैरिज कर ली। वह उसे लेकर छह महीने से शहर में रह रहा है। मामले की जानकारी होने के बाद पत्नी ने उसके विरुद्ध पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। सफाईकर्मी की उम्र 45 वर्ष है। उसकी ड्यूटी सप्ताह में तीन-तीन दिन फरिहा और हाथवंत स्वास्थ्य केंद्र पर रहती है। उसने करीब 25 वर्ष पहले एक महिला से दूसरी शादी की थी। उससे उसके तीन बेटे हुए। बड़े बेटे की शादी उसने पांच वर्ष पहले बिहार, गोपालगंज के गांव बरौली निवासी युवती से की थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *